बस्ती। स्कूली बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के लिये प्रेरित किया। सोमवार को स्काउट गाइड प्रशिक्षण के प्रथम दिन छात्राओं ने लोगों से आग्रह किया कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिये वे अनिवार्य रूप से मतदान करें।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हर्रैया में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का आरम्भ ध्वजारोहण, प्रार्थना से हुआ। मुख्य अतिथि जिला समन्वयक बालिका शिक्षा रामचन्द्र यादव ने कहा कि स्काउटिंग शिक्षा का अनिवार्य रूप से इससे छात्रों का रचनात्मक विकास होता है। वे कम संसाधनों से बेहतर करने की कला सीखते हैं।
जिला स्काउट मास्टर डॉ. कुलदीप सिंह, जिला गाइड कैप्टन सत्या पाण्डेय ने स्काउटिंग के इतिहास, नियम, प्रतिज्ञा, झण्डा गीत, प्रार्थना, सैल्यूट, मैसेन्जर ऑफ पीस, ताडासन, योगासनों के साथ ही विभिन्न प्रकार के तालियों आदि की जानकारी दिया।
आरम्भ में प्रिया, खुशबू, दीपांजलि, लक्ष्मी, सुमन, ममता ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर वार्डेन रंजना सिंह, श्रीनारायण मिश्र, गीता, रीना देवी, प्रीती सोनी, साधना, सिन्धू, अर्चना, आरती, सुनीता, शकुन्तला, रामजीत, वृजभूषण चौहान आदि ने योगदान दिया।