Breaking News

लखनऊ:यूपी कोविड पोर्टल का हुआ लोकार्पण, घर बैठे मिल सकेगी कोरोना की रिपोर्ट

लखनऊ। यूपी में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। तो वहीं कोरोना जांच की संख्या में भी भारी इजाफा देखने को मिला है। लेकिन इससे संबंधित फर्जी रिपोर्ट को लेकर भी तमाम खबरें आईं हैं। ऐसे में सरकार ने इसके समाधान के लिए व मरीजों की सहूलियत के लिये यूपी कोविड पोर्टल लॉन्च किया है, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर अपनी कोविड 19 रिपोर्ट ले सकेगा। सीएम योगी ने रविवार को स्वास्थ्य विभाग के इस पोर्टल का शुभारंभ किया। कोरोनाकाल में यह देखने में आ रहा है कि नॉन कोविड मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने, कुछ स्थान में प्रवेश करने व यात्रा करने के लिए भी कोविड-19 जांच की नेगेटिव रिपोर्ट होनी आवश्यक है। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति ने अपनी जांच कराई है, तो इस एप के माध्यम से आसानी से वह रिपोर्ट प्राप्त कर सकता है। सीएम योगी ने स्वास्थ्य विभाग और इससे संबंधित सभी संस्थाओं को हृदय से धन्यवाद दिया व उम्मीद जताई कि प्रदेश का प्रत्येक नागरिक न केवल इसके साथ जुड़ेगा बल्कि अपनी रिपोर्ट के बारे में भी जानकारी लेगा। अब रिपोर्ट मिलने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। इस पूरी प्रक्रिया के अनुसार आपने जो मोबाइल नंबर रजिस्टर कराया है, कोविड पोर्टल के लिंक में डालना होगा। जिसके बाद एक ओटीपी आपको मोबाइल पर आएगा। उसको सब्मिट करने के पश्चात ही रिपोर्ट जेनरेट हो जाएगी। आप चाहें तो उसकी हॉर्ड कॉपी अथवा प्रिंट आउट निकालकर जरूरी जगह संलग्न कर सकते हैं। ऐसे रिपोर्ट लेने के लिए प्राइवेट लैब या अस्पताल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। घर बैठे मोबाइल पर ही रिपोर्ट देख सकेंगे। इसका समय की बचत भी होगी। सीएम योगी सीएम योगी ने कोविड पोर्टल शुरू करते हुए कहा कि बीते 6 महीनों के दौरान हमने इस सदी की सबसे भीषण महामारी से लड़ने के लिए अनेक इनोवेशन किए और देखे हैं। प्रत्येक का उद्देश्य है जनता को सुविधा उपलब्ध कराना और जटिलतापूर्ण व्यवस्था को सरलता और सुगमता में बदलने की दिशा में प्रयास करना। शासन का यही उद्देश्य होता है कि अपने कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन के लिए व्यवस्था को और अधिक सरल और सुगम बनाया जा सके। जब तक कोविड-19 का कोई ठोस उपचार या वैक्सीन नहीं आ जाती है, तब तक बचाव ही इसका उपचार है। इसके लिए जागरूकता के साथ-साथ टेक्नोलॉजी का उपयोग महत्वपूर्ण है।

Leave a Reply