अहमदाबाद
उत्तर प्रदेश के हाथरस में दुष्कर्म पीडि़ता के परिजनों से मिलने जा रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी को रोके जाने व पुलिस की कथित धक्का मुक्की पर गुजरात कांग्रेस शुक्रवार को राज्यव्यापी प्रदर्शन करेगी। इस घटना के बाद वीरवार को भी कई शहरों में प्रदर्शन हुए व मुख्यमंत्री योगी के पुतले जलाए गये।
गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावडा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इशारे पर पुलिस ने पहले दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों पर दबाव डाला अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मिलने से भी रोका गया। कांग्रेस ने राहुल के साथ पुलिस की कथित धक्कामुक्की पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, जामनगर, भावनगर, साबरकांठा सहित एक दर्जन से अधिक शहरों में वीरवार शाम सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री योगी के पुतले फूंके।
कांग्रेस इस घटना के विरोध के साथ किसान बिल व निजी स्कूल की फीस में 50 फीसदी की माफी की मांग को लेकर भी राज्यव्यापी प्रदर्शन करेंगी। कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया का कहना है कि उप्र सरकार लोकतंत्र के विरोध में काम कर रही है, केंद्र सरकार को इसका संज्ञान लेना चाहिए।