Breaking News

पंजाब में गरजे राहुल, कहा- सरकार बनने पर वापस होंगे तीनों कृषि कानून

मोगा
कृषि कानून के विरोध और किसानों के समर्थन में पंजाब के मोगा में कांग्रेस ने खेती बचाओ यात्रा निकाली। मोगा की रैली में राहुल गांधी ने हाथरस मामला उठाते हुए योगी सरकार पर हमला बोला। राहुल ने कहा कि यूपी में स्थिति इतनी खराब है कि जिस परिवार की बेटी मर गई उसी को सीएम और डीएम धमकी दे रहे हैं। राहुल गांधी ने रैली में कहा, ‘मैं यूपी गया था जहां एक बेटी को मारा गया। हत्यारों के खिलाफ कोई ऐक्शन नहीं लिया गया। जिस परिवार की बेटी मर गई उन्हें उनके घर पर लॉक कर दिया गया। डीएम और सीएम ने धमकी दी। भारत में यह स्थिति है। अपराधियों को कुछ नहीं हुआ लेकिन विक्टिम के खिलाफ ऐक्शन हो गया’। राहुल गांधी ने कृषि कानून को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ‘कोविड-19 के बीच इन कानूनों को लागू करने की क्या जरूरत थी? इतनी जल्दी क्या थी? अगर आपको इसे लागू करना था तो लोकसभा-राज्यसभा में पहले चर्चा करनी चाहिए थी। पीएम मोदी का कहना है कि किसानों के लिए कानून लागू किए जा रहे हैं। अगर ऐसा था तो इस पर सदन पर खुली चर्चा क्यों नहीं हुई’। राहुल ने आगे कहा, ‘अगर किसान इन कानून से खुश हैं तो क्यों देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं। क्यों पंजाब का हर किसान प्रदर्शन कर रहा है?’ राहुल ने आगे कहा, ‘मैं आपको गारंटी देता हूं कि जिस दिन कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई तो इन तीन काले कानून को हटाकर वेस्ट पेपर बास्केट में फेंक देगी’।

Leave a Reply