काबुल
अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत नांगरहार में सुरक्षा अभियान के दौरान कम से कम 33 तालिबानी आतंकवादी मारे गए हैं और पांच से अधिक घायल हुए हैं। अफगानिस्तान सेना ने शनिवार को यह जानकारी दी। सेना की 201वीं सेलेब कोर के चार इन्फेंट्री ब्रिगेड के अनुसार तालिबान आतंकवादियों ने शेरजाद जिले के हशीम खेल इलाके में उनकी चौकी पर हमला किया जिसके बाद सुरक्षा बलों जवाबी कारर्वाई शुरू की। अधिकारियों ने बताया कि घटना स्थल पर 16 आतंकवादी के शव, सात एके -47 राइफलें और एक ग्रेनेड लांचर बरामद किये गये। अफगान सरकार के प्रतिनिधिमंडल और तालिबान दोनों ने दोहा में अपनी बातचीत जारी रखी है, जो देश में लगभग दो दशकों के संघर्ष के बाद राजनीतिक समाधान का मार्ग प्रशस्त कर सकती है। वार्ता की प्रक्रिया जारी रहने के वाबजूद हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।