केवडिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नर्मदा जिले के केवड़िया में सरदार पटेल प्राणी उद्यान का उद्घाटन किया। इसे जंगल सफारी के नाम से जाना जाता है. सरदार पटेल जुओलॉजिकल पार्क ‘जंगल सफारी’ भारत के ‘लौह पुरुष’ की 182 मीटर लंबी प्रतिमा ”स्टैच्यू ऑफ यूनिटी” के पास स्थित है। सरदार पटेल जुओलॉजिकल पार्क ‘जंगल सफारी’ का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसका दौरा भी किया।
पीएम मोदी ने नर्मदा जिले के केवड़िया में स्थित सरदार पटेल प्राणी उद्यान की पक्षीशाला का दौरा भी किया। यहां प्रधानमंत्री तोतों के साथ खेलते नजर आए। प्रधानमंत्री ने दो तोते अपने हाथों पर बिठाए और काफी देर तक उन्हें देखते रहे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के नर्मदा जिले के केवडिया में ”स्टैच्यू ऑफ यूनिटी” के निकट नवनिर्मित आरोग्य वन, एकता मॉल और बच्चों के लिए पोषक पार्क का भी उद्घाटन किया।