Breaking News

कांग्रेस इस वक्त कमजोर है ऐसे में विपक्ष को साथ आना चाहिए: राउत

मुंबई
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार के यूपीए अध्यक्ष बनने की अटकलों के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। राउत ने कहा, कांग्रेस इस वक्त कमजोर है ऐसे में विपक्ष को साथ आना चाहिए। उन्होंने कहा, यदि पवार यूपीए के अध्यक्ष बनते हैं तो हमें खुशी होगी।
शिवसेना नेता ने कहा, ‘हमें इस बात से खुशी ही होगी कि शरद पवार यूपीए के चेयरमैन बनें तो। लेकिन हमने सुना है कि उन्होंने खुद ही इससे मना कर दिया है। हम उनका समर्थन करेंगे अगर ऐसा प्रोपोजल आधिकारिक तौर पर सामने आता है तो। कांग्रेस इस वक्त कमजोर है ऐसे में विपक्ष को साथ आना चाहिए’।
इससे पहले राउत ने गुरुवार को यूपीए अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी की जगह पवार को लाने की मीडिया में लगाई जा रही अटकलों के जवाब में कहा था, ‘राजनीति में कुछ भी हो सकता है। आप नहीं जानते कि आगे क्या होगा। पवार में देश का नेतृत्व करने के सारे गुण हैं, उनके पास बहुत अनुभव है, उन्हें देश के मुद्दों का ज्ञान है और वह जनता की नब्ज जानते हैं’।

Leave a Reply