पेरिस
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद मैक्रों ने अपनी जांच कराई थी जिसमें उन्हें कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। संक्रमित पाए जाने के बाद मैक्रों आईसोलेट हो गए हैं और पिछले दिनों उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच कर उन्हें आईसोलेट किया जा रहा है। 42 वर्षीय मैक्रों ने कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण दिखने के बाद अपनी जांच कराई थी। जांच में संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें सात दिन के लिए आईसोलेट कर दिया गया है।
एक अधिकारी ने जानकारी दी कि मैक्रों अभी भी कार्यभार संभाल रहे हैं और वह आईसोलेशन में रहते हुए काम करेंगे। फ्रांस में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के देखते हुए इसी हफ्ते से रात्रि कर्फ्यू की शुरुआत की गई है। संक्रमित पाए जाने के बाद फ्रांसिसी राष्ट्रपति ने अपने सभी आगामी दौरे रद्द कर दिए हैं। इसमें उनका लेबनान का दौरा भी शामिल था।