Breaking News

चुनाव आयोग ने राज्य के 4 इलाकों के आईपीएस ऑफिसर्स के तबादले किए, जिला चुनाव अधिकारी को भी शिफ्ट किया

बंगाल । पश्चिम बंगाल में 30 सीटों पर पहले फेज की वोटिंग से पहले चुनाव आयोग ने गुरुवार को राज्य के 4 इलाकों के आईपीएस ऑफिसर्स के तबादले किए हैं। साथ ही झारग्राम की जिला चुनाव अधिकारी को भी राज्य के मुख्य सचिव कार्यालय में ट्रांसफर कर दिया।

चुनाव आयोग ने पश्चिम जोन के एडीजी संजय सिंह, दक्षिण कोलकाता के डीसीपी सुधीर नीलकंठ, कूच बिहार के एसपी के. कन्नान, और डायमंड हार्बर के एसपी अविजीत बनर्जी का तबादला किया है। इसके अलावा झारग्राम की जिला चुनाव अधिकारी आयशा रानी को चुनाव खत्म होने तक राज्य के मुख्य सचिव कार्यालय में ट्रांसफर कर दिया है। चुनाव आयोग ने बताया कि इन अफसरों के इलाके में लगातार हिंसा की शिकायतें आ रहीं थीं। फिलहाल इन अधिकारियों को चुनाव से संबंधित कोई काम नहीं दिया जाएगा।

चुनाव आयोग ने पश्चिम जोन का नया एडीजी राजेश कुमार, दक्षिण कोलकाता के नये डीसीपी आकाश मघारिया, कूच बिहार के नए एसपी देबाशिश धर, डायमंड हार्बर नए एसपी अरिजीत सिन्हा को नियुक्त किया है। झारग्राम की जिला चुनाव अधिकारी जोयशी दासगुप्ता को बनाया है।

Leave a Reply