बस्ती 30 नवंबर 2021 सू.वि., राष्ट्रीय स्तर पर पहले पूर्वांचल की चर्चा पिछड़े इलाके के रूप में होती थी। मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने के बाद पूर्वांचल का पिछड़ापन दूर करने का कार्य किया गया है। उक्त विचार पूर्वांचल विकास बोर्ड के सलाहकार साकेत मिश्रा ने व्यक्त किया। वे पुलिस लाईन सभागार में प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि गोरखपुर में बन्द फर्टिलाइजर कारखानें को शुरू किया गया। बन्द मुण्डेरवा तथा पिपराईच चीनी मिल को शुरू किया गया। एम्स की स्थापना हुयी।
उन्होने कहा कि अभी शीघ्र ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन हुआ है, जिससे आवागमन में सहूलियत हुयी है। एक जिला एक मेडिकल कालेज के तहत बस्ती, सिद्धार्थ नगर, देवरिया, आजमगढ़ एवं पूर्वांचल के अन्य जिलों में मेडिकल कालेज बनाये गये है, जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं में बढोत्तरी हुयी है। उन्होने कहा कि तकनीक का उपयोग करके हम भ्रष्टाचार पर लगाम लगा सकते है तथा पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दें सकते है।
उन्होने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन तथा कृषि के क्षेत्र में अवस्थापना संबंधी सुविधा बढने से लोगों को रोजगार मिलेंगा तथा उनका आर्थिक विकास भी होंगा। उद्योगों की स्थापना से नौकरियों की संख्या मंे वृद्धि होगी। उन्होने लोगों से अपील किया कि वर्तमान सरकार द्वारा लागू की गयी नीतियों एंव सुविधाओं का लाभ उठाते हुए अपना आर्थिक विकास करें।
पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य विजय विक्रम सिंह ने कहा कि पूर्वांचल में महामारी का रूप ले चुकी इंसेफ्लाइटिस बीमारी पर पूरी तरह नियंत्रण किया गया है। मुसहर एवं वनटागिया समुदाय के लोगों को भी विकास की मुख्य धारा से जुड़े हुए शिक्षा, स्वास्थ्य एंव विकास योजनाओं का लाभ दिलाया गया है। उन्होने कहा कि इस गोष्ठी में बस्ती के विकास के लिए प्रबुद्धजनों से प्राप्त सुझावों को संकलित करके मा0 मुख्यमंत्री के सम्मुख प्रस्तुत किया जायेंगा।
वरिष्ठ पत्रकार जयन्त मिश्र ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार, अवस्थापना संबंधी सुविधाओं में वृद्धि तथा सामाजिक दायित्वों से जुड़े योजनाओं जैसे-मिशन शक्ति, कन्या सुमंगला योजना, किसान सम्मान निधि, कोविड-19 से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता जैसे कार्यो की सराहना किया। रोटरी क्लब के अघ्यक्ष मयंक श्रीवास्तव ने ब्लड बैंक के लिए उपयोगी एफेरेसिस मशीन स्थापित करने का सुझाव दिया। रत्नेश मिश्र ने उद्योग लगाने तथा अयज शुक्ला ने विश्वविद्यालय की स्थापना करने का सुझाव दिया। व्यापार मण्डल के अध्यक्ष जगदीश अग्रहरी ने रामजानकी मार्ग सहित जिले के अन्य मार्गो को सुदृढ करने का सुझाव दिया।
प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम का संचालन प्रयागराज से आये पवन कुमार ने किया। प्रमोद पाण्डेय ने सभी का स्वागत करते हुए गोष्ठी के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अखण्ड प्रताप सिंह, वैभव पाण्डेय, प्रमोद चौधरी, विजय त्रिपाठी, संत सिंह, चन्द्र प्रकाश सिंह, जगदीश चौधरी, राधवेन्द्र प्रताप सिंह, जटाशंकर मिश्रा, नित्यानन्द मिश्रा, सोमनाथ सोनकर, आजाद गोस्वामी, कौशल किशोर, सरदार सिमरन मानसिंह, दीपक मिश्रा आदि उपस्थित रहें।