Breaking News

ज्वालामुखी मन्दिर के रसोई घर में लगी आग, बाल-बाल बचा रसोइया

ज्वालामुखी
शक्तिपीठ ज्वालामुखी मन्दिर के रसोई घर में वीरवार दोपहर अचानक आग लगने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई। जानकारी के अनुसार मन्दिर के नए रसोई घर में रसोइया माता के दरबार के लिए भोग तैयार कर रहा था कि अचानक चिमनी ने आग पकड़ ली व पूरा रसोई घर धुएं से भर गया, जिसमें रसोइया बाल-बाल बच गया। मन्दिर की रसोई में धुएं का घना गुब्बार देखकर मन्दिर के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मन्दिर में लगे पानी के सिस्टम से आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि मां ज्वाला को लगने वाले भोग प्रसाद को नुक्सान नहीं हुआ और दोपहर आरती के दौरान परम्परागत रूप से भोग अर्पित किया गया। गौरतलब है कि मन्दिर में कुछ समय पहले ही नए रसोई घर का निर्माण किया गया है, जिसमें गत लगभग 6 महीने से माता के लिए भोग प्रसाद बनाया जा रहा था जबकि इससे पहले मुख्य मन्दिर से कुछ दूर पुराने रसोई घर में ही भोग प्रसाद तैयार किया जाता था। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन मुख्य मन्दिर के नजदीक बने नए रसोई घर में इस हादसे ने मन्दिर प्रशासन को सचेत होने के संकेत अवश्य दे दिए हैं। तहसीलदार एवं मन्दिर अधिकारी दीनानाथ यादव का कहना है कि चिमनी में लगे तेल के कारण उक्त हादसा हुआ लेकिन इस पर तुरंत प्रभाव से काबू पा लिया गया, जिसके चलते किसी प्रकार का कोई नुक्सान नहीं हुआ है।

Leave a Reply