लखनऊ, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश के बैनर तले ऑनलाइन वेबीनार का राज्य स्तरीय बैठक आयोजित हुई। जिसमें पत्रकारों की सुरक्षा संबंधी कानून, अन्याय, अत्याचार, हत्या, स्वास्थ्य बीमा कार्ड, पत्रकार पेंशन, पत्रकार उत्पीड़न सहित तमाम अधिकारों और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश ने पूरी ऊर्जा के साथ कार्य करने का निर्णय लिया। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गीठार्थ पाठक ने कहा कि आपदा के समय पत्रकारों की मदद के लिए संगठन पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना करेगा जिससे पत्रकारों की फौरी तौर पर मदद की जा सके। ऑनलाइन वेबीनार के आयोजक श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री शिव प्रकाश गौड़ ने कहा कि प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द से जल्द लागू किया जाए, उन्होंने कहा कि पत्रकारों की कोई जाति और मजहब नहीं होता है। मानव की सच्ची सेवा सहित आम जनमानस की समस्या और पीड़ा को जन-जन तक पहुंचाना ही पत्रकारिता का मूल उद्देश्य है। विशिष्ट अतिथि इंडियन जनरलिस्ट यूनियन की राष्ट्रीय महामंत्री सबीना इंद्रजीत ने कहा किसी पत्रकार को कोई समस्या होती है। या किसी मुसीबत में पड़ता है तो सभी पत्रकारों को उसके संकट की घड़ी में बिना किसी हीला-हवाली और बहाना के पहुंचना चाहिए, सभी पत्रकारों की सुरक्षा तभी संभव है। इस मौके पर कृष्ण प्रताप सिंह प्रदेश अध्यक्ष, अमरिंदर सिंह जिला अध्यक्ष गाजियाबाद, कहकशा जिला अध्यक्ष महोबा, अमन विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष बनारस, राजेश शर्मा जिला अध्यक्ष चंदौली, बृजेश शुक्ला जिला अध्यक्ष सोनभद्र, करुणानिधि तिवारी पूर्वी उत्तर प्रदेश संयोजक, अजय कुमार गुप्ता, सुशील स्वामी जिला अध्यक्ष जौनपुर, रवि प्रकाश गुप्ता जिला महामंत्री गोरखपुर, राजेश जयसवाल जिलाध्यक्ष महाराजगंज, रतन गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष महाराजगंज, डॉ अरविंद कुमार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, जिला अध्यक्ष आगरा, राहुल श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ नगर, समेत प्रदेश के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे