बस्ती 17 दिसम्बर 2022 सू.वि., मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील हर्रैया में फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना। उन्होने सभी विभागीय अधिकारियों को शिकायतों का समय से निस्तारण कराये जाने का निर्देश दिया। 10 सबसे पुराने मामलों को थानेवार सूचीबद्ध कर उनके निराकरण के निर्देश दिये। उन्होने निजी भूमि विवाद, चकरोड आदि की समस्या को थाना समाधान दिवस में निस्तारण के निर्देश दिये है।
संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम कमलेश चन्द्र ने लोगों की समस्याओं को सुना। उप जिलाधिकारी हर्रैया गुलाबचन्द्र ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 59 मामले आये, जिसमें से 09 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसमें मुख्य रूप से राजस्व के 19, पुलिस के 11, विकास के 15, गन्ना के 06 तथा कृषि के 08 मामले आये।
संपूर्ण समाधान दिवस का संचालन तहसीलदार इन्द्रमणि तिवारी ने किया। इस अवसर पर बीडीओ, थानाध्यक्ष, सीडीपीओ एवं तहसील स्तरीय कर्मचारी उपस्थित रहें।
प्रभारी जिलाधिकारी/सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण करें, शिकायतकर्ता से अवश्य भेंट करें तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। संपूर्ण समाधान दिवस तहसील रुधौली में अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शासन स्तर से शिकायतों का फीडबैक लिया जाता है। फीडबैक नेगेटिव प्राप्त होने पर जिले की स्थिति खराब होती है। इसलिए आवश्यक है कि जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं भी निस्तारण का फीडबैक प्राप्त करें तथा शिकायतकर्ता द्वारा बताई गई कमी पर पुनः जांच करके रिपोर्ट दें। उन्होंने निर्देश दिया कि रवी की बुआयी चल रही है, समय से नहरों में पानी, खाद बीज एवं अन्य कृषि निवेश की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार के निर्देश पर 19 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाया जाएगा, जिसमें तहसील से लेकर ग्राम पंचायत तक कैंप लगाकर शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। पूर्व में प्राप्त शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण किया जाएगा ताकि कोई डिफाल्टर श्रेणी में ना रहे। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में भाग लंे।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 69 मामले आये, जिसमें से 23 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसमें मुख्य रूप से राजस्व के 39, विकास के 10, पुलिस के 06, पंचायत के 04, पूर्ति व शिक्षा के 3-3 तथा विद्युत व स्वास्थ्य के 2-2 मामले आये। उन्होंने निर्देश दिया कि तहसील समाधान दिवस में अवशेष शिकायतों का 1 सप्ताह के भीतर निस्तारण करें।
संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी आनंद श्रीनेत ने भी लोगों की समस्याओं को सुना। संपूर्ण समाधान दिवस का संचालन तहसीलदार केसरी नंदन त्रिपाठी ने किया। तहसील समाधान दिवस में उप निदेशक कृषि अनिल कुमार, उपायुक्त स्वतः रोजगार रामदुलार, अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड 4 राकेश कुमार गौतम, संदीप वर्मा, राजेश कुमार, डॉ. इंद्रजीत प्रजापति, विकास श्रीवास्तव, विकास मिश्रा, सावित्री देवी, मनीष कुमार सिंह तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।