बस्ती । चित्रांश क्लब का 26 वां स्थापना दिवस ब्लाक रोड स्थित एक होटल के सभागार में संस्थापक राजेश चित्रगुप्त के संयोजन में संकल्पोें के साथ मनाया गया। सर्व सम्मत से वर्ष 2022-23 के पदाधिकारियों का सर्व सम्मत से चयन किया गया जिसमें डा. कृष्ण कुमार प्रजापति जिलाध्यक्ष और अर्चना श्रीवास्तव को महिला विंग का अध्यक्ष घोषित किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ल, नगर पालिका अध्यक्ष रूपम मिश्र, गोपेश्वर त्रिपाठी, अंकुर वर्मा आदि ने चित्रांश क्लब के सामाजिक सरोकारों, गतिविधियों पर विचार व्यक्त करते हुये कहा कि कुंआनों को प्रदूषण मुक्त कराने की दिशा में पहल, कुंआनो आरती आरती, तिरंगा यात्रा, मतदाता जागरूकता अभियान के साथ ही अनेक रचनात्मक कार्य किये जा रहे हैं जो सराहनीय है।
क्लब संस्थापक राजेश चित्रगुप्त, दिनेश श्रीवास्तव ‘मास्टर साहब’, रामकमल सिंह, अशोक श्रीवास्तव, जी. रहमान, रेखा चित्रगुप्त, संध्या दीक्षित, प्रतिमा श्रीवास्तव, संध्या पाण्डेय, शहर कोतवाल शशांक शेखर राय, रौता चौकी इंचार्ज सन्तोष सिंह आदि ने क्लब के कार्यो, भावी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक कार्य करने वाले अजय कुमार श्रीवास्तव, शेष नारायण गुप्ता, अविनाश श्रीवास्तव, रत्नाकर श्रीवास्तव, मो. मुजीब, शीला पाठक, सर्वेश श्रीवास्तव, अतुल चित्रगुप्त, प्रकाश मोहन आदि को अंग वस्त्र, प्रमाण-पत्र और शील्ड भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य नीलम सिंह, पं. सरोज मिश्र, अमृतपाल सिंह ‘सनम’, रामानन्द ‘नन्हें’ प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, आलोक त्रिपाठी, भक्ति नारायण लाल श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, सूरज, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, अजीत यादव, अवनीश सिंह, अभिषेक गुप्ता, अंशुल आनन्द, मनमोहन श्रीवास्तव ‘काजू’ अपूर्व शुक्ल, गीता पाण्डेय, संगीता यादव, सुमन पाण्डेय, प्रतिमा, प्रीती, रागिनी, देवी गुप्ता, संज्ञा श्रीवास्तव, अपराजिता सिन्हा, श्रुति श्रीवास्तव, मो. इस्माइल, आशीष श्रीवास्तव, रत्नेश श्रीवास्तव के साथ ही क्लब के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी आदि शामिल रहे।