बस्ती। मरवटिया बाबू में दिव्यांग, मानसिक एवं शारीरिक रूप से कमजोर बच्चोें का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क औषधि और परामर्श उपलब्ध कराया गया। मरवटिया बाबू में ‘होप फार होपलेस’ शिविर में होम्योपैथ के वरिष्ठ चिकित्सक डा. आर.के. त्रिपाठी और उनकी टीम ने लगभग 50 बच्चों का इलाज किया। प्रभा होम्योपैथिक क्लीनिक एण्ड स्किन केयर सेन्टर सिविल लाइन्स द्वारा निःशुल्क औषधि उपलब्ध कराया गया।
डा. आर.के. त्रिपाठी ने शिविर में बताया कि लक्षणों के आधार पर होम्योपैथी का इलाज अनेक जटिल रोगों में कारगर है। होम्योपैथी विधा से दिव्यांग, मानसिक एवं शारीरिक रूप से कमजोर बच्चोें का बेहतर इलाज संभव है। उनके मनोबल को बढाना आवश्यक होता है।