नेपाल के ताप्लेजुङ में भूस्खलन – एक ही परिवार के तीन सहित 5लोग लापता

रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल

नेपाल के ताप्लेजुङ के सिदिङ्वा गाँवपालिका स्थित मेहेले में भूस्खलन होने से एक घर के तीन लोग तथा एक और घर के दो व्यक्ति लापता है ।समाचार के  अनुसार भूस्खलन से यादव बुढाथोकी का घर ढ़ह गया जिसमें यादव की पत्नी भगीमाया, बहु सन्ध्या तथा नाति प्रज्वल लापता है । इसी तरह मेहेले के ही भरत तामाङ भी लापता है । भारी बारिश होने के बाद अपने माता पिता को सुरक्षित जगह पर पहुँचाने के बाद जब भरत लौट रहा था उस समय से वह भी लापता है । कुछ और लोगों के घर बह गए हैं और लोग परेशान हैं । अनुमान किया जा रहा है कि कुछ और घर भी ढ़हकर बह जाएंगे । अभी निरन्तर वर्षा होने के कारण सिरीजंघा और सिदिङ्वा गाँवपालिका के अधिकांश नागरिक त्रसित हैं । बाढ़ और भूस्खलन ने जिला के बहुत से सड़क सञ्जाल पूर्णरूप से अवरुद्ध है याम्फुदिन, खेवाङ, मेहेले, सुरुम्खिम, आङ्खोपसहित स्थानों में विद्युत भी ठप्प है । पहाडी के सडको पर गिरने  से दोनो तरफ के मार्ग बन्द हो गये है ।यात्री फसे हुये है ।

Leave a Reply