रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल
नेपाल पुलिस को सूचना मिली की नेपाल से चरस लेकर दो युवक मोटरसाईकिल से रेक्सौल रेलवे स्टेशन जा रहे जो गोरखपुर मे चरस की डिलेवरी देगे उसके पहले ही पर्सा नेपाल मे पकड लिये गये ।
नेपाल के सीमा सुरक्षा गुल्म में कार्यरत सशस्त्र पुलिस ने पर्सा जिला वीरगंज महानगरपालिका–१६ स्थित भन्सार मेटगेट क्षेत्र से १५ केजी लागू औषध ‘चरेश के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । प्राप्त सूचना अनुसार पटेर्वासुगौली गांवपालिका– ५ निवासी ३५ वर्षीय सत्यनारायण माझी और ४० वर्षीय प्रसाद माझी को गिरफ्तार किया गया है । वे लोग बीआर २२ एम ४२०६ नम्बर की मोटरसाइकिल में छिापकर उक्त लागू औषध भारत के रेक्सौल रेलवे स्टेशन की ओर ले जा रहे थे । लागू औषध और मोटरसाइकिल के साथ उन दोनों को इलाका पुलिस चौकी इनर्वा पर्सा को सौप दिया गया है । अब पुलिस की ओर से आगे की कारावही और अनुसन्धान शुरु होगी । इन दिनो सावन के महिने मे नेपाल से चरस ,भाग ,अफिम की तस्करी भारी पैमाने पर हो रही है । सोनौली के रास्ते बनारस भी चरस और भाग की तस्करी जारी है ।