Breaking News

भारत नेपाल बाडर पर अंतरराज्यीय ट्रकों का फर्जीवाड़ा मे सामिल परिवहन विभाग मे अभी तक नही हुआ गिरफ्तारी

रिपोर्टर रतन गुप्ता महराजगंज

नौतनवा थाने में पुलिस के गिरफ्त में फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वाला गिरोह की हो गयी है गिरफ्तार परिवहन विभाग मे कब होगी कारवाई

आरोपियों ने पुलिस को दी अहम जानकारी, परिवहन विभाग के कार्यालय से बनवाते फर्जी कागजात

भारत नेपाल बाडर के नौतनवां थाना क्षेत्र के बनैलिया चौराहे के पास रविवार को अंतरराज्यीय स्तर पर ट्रकों का फर्जीवाड़ा करने के आठ आरोपियों को एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अंतरराज्यीय स्तर पर ट्रकों के इंजन व चेसिस नंबरों में हेराफेरी कर आर्थिक लाभ अर्जित करते थे। आरोपियों के कब्जे से पांच ट्रक, एक बिना नंबर की, चार पहिया वाहन दो, 12 मोबाइल फोन, 5700 रुपये नकद, दो चेसिस व इंजन नंबर की पट्टी, तीन ट्रकों के कूट रचित रजिस्ट्रेशन प्रपत्र आदि बरामद किए गए हैं।
सोमवार को पुलिस कार्यालय सभागार अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि महराजगंज व आपपास के जनपदों में कुछ लोगों ने विभिन्न प्रांतों व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से ट्रकों को लाकर उनके इंजन नंबर व चेसिस नंबर मिटाकर उनकी जगह दूसरे नंबर की पट्टी लगाने की सूचना मिली थी। ट्रकों के फर्जी कागजात दलालों की मदद से तैयार किए जाने के बारे में बताया गया थ।

सूचना पर अमल करते हुए जांच शुरू कर दी गई। एसटीएफ भी पुलिस के साथ जांच में लगी थी। जांच के दौरान टीम को यह जानकारी मिली की ट्रक चोर गिरोह के कुछ गुर्गे नौतनवा बनैलिया चौराहे हाईवे के पास के पास खरीद-फरोख्त के लिए एकत्र होने वाले हैं। इस सूचना पर टीम वहां पहुंती तो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार, पुलेश्वर नाथ दुबे उर्फ रविंद्र दुबे निवासी लालाजोत थाना हर्रेया जनपद बस्ती, शुभांकर दास गुप्ता उर्फ रानो निवासी गंगाबाग इंग्लिश बाज़ार थाना इंग्लिश बाज़ार मालदा पश्चिम बंगाल, श्रीनाथ दुबे निवासी लालाजोत थाना हर्रेया जनपद बस्ती, मनोज कुमार यादव निवासी 665 नासिरपुर थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर, पंकज कुमार मिश्र निवासी गोरथनिया थाना हरैया जनपद बस्ती, अमरेश शुक्ल निवासी ग्राम सिसवा बरुआर पोस्ट सिहारी सरदाहा थाना सोनहा जनपद बस्ती, अजय चौहान निवासी हाही, थाना हर्रेया, जनपद बस्ती, मनमीत सिंह निवासी वार्ड नंबर 18, जानकीनगर, थाना नौतनवां को गिरफ्तार किया गया है।

कम दाम में खरीदते थे चोरी की गाड़ी
महराजगंज पुलिस की पूछताछ में आरोपी पुलेश्वर नाथ दूबे ने बताया कि उन लोगों का फर्जीवाड़ा करने वाला एक गिरोह है। गिरोह में मनोज यादव, मनमीत सिंह, सुभांकर, श्रीनाथ पंकज, अजय, अमरेश आदि शामिल हैं। विभिन्न प्रांतों एवं उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से ट्रकें अपने सहयोगियों के माध्यम से जिनकी लोन की किस्तें डिफाल्ट हो चुकी होती हैं या चोरी की होती हैं, उन्हें कम दामों में खरीदकर लाकर खड़ी करते हैं। उन गाड़ियों के फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रपत्र आरटीओ दलालों के माध्यम से तैयार कराकर ट्रकों पर अंकित मूल चेसिस नंबर को मिटाकर उनके स्थान पर दूसरा चेसिस नंबर अंकित करा देते हैं व इंजन नंबर व डैशबोर्ड पर लगने वाली मूल पट्टी को निकालकर उनके स्थान पर फर्जी रूप से तैयार की गई पट्टी को इंजन व डैशबोर्ड पर लगवा देते हैं। महराजगंज पुलिस को आरटीओ दलाल और उस परिवहन अधिकारी की तलाश है जो फर्जी आरटीओ कागज बनाता था । लेकिन अभी तक महराजगंज पुलिस को सफलता नही मिली है जाँच हो रहे है ।

Leave a Reply