रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल
आज शुक्रवार को वाराणसी से मंडल गिरफ्तार कर लिया। प्रयागराज में पिछले वर्ष जाली नोटों की तस्करी करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में सुभाष मंडल वांछित चल रहा था, उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मालदा जिले का निवासी सुभाष मंडल पाकिस्तान में छपने वाले उच्च गुणवत्ता वाले जाली भारतीय नोटों की तस्करी देश के अलग-अलग राज्यों में करता है। ये नोट उसे बांग्लादेश सीमा पर उसके सहयोगी देते थे। उसके खिलाफ प्रयागराज में चार मुकदमे दर्ज हैं। एटीएस ने उसे प्रयागराज के थाना नैनी में दाखिल कराया है। उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी, जिसमें पाकिस्तान से आने वाली नोटों की खेप के नेटवर्क के बारे में पता लगाया जाएगा।। पाकिस्तान से नेपाल आने वाली फ्लाईट से भारतीय जाली नोटो का आना और नेपाल से भारतीय सीमावर्ती क्षेत्रो मे सप्लाई करने वाले गिरोह की अभी गिरफ्तारी नही हुआ है । जब की खुफिया विभाग ने अपने सूत्रो से जाँच कर धरपकड करने मे लगी है । भारत नेपाल बाडर भारतीय जाली नोटो का कारोबार बहुत तेजी से हो रहे है । जो नोट पाकिस्तान से छप कर आ रहे है वह एक दम टु कापी है इसको पकडना मुसकील है । यह नोट उच क्वालटी के है ।