Breaking News

नेपाली गांजा :-लग्जरी कारों में तस्करी, 70 लाख के गांजा के साथ 12 गिरफ्तार, 4 गाड़ी बरामद


रिपोर्टर रत्न गुप्ता महराजगंज

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी आई है। पुलिस ने जिलेभर में घेराबंदी करके 70 लाख रुपये का गांजा बरामद किया है। इसके साथ पुलिस ने 4 लग्जरी गाड़ी बरामद किया है। पुलिस टीम ने बड़ी कार्यवाई करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। एसपी ने घटना का खुलासा किया है, जहां गिरफ्तार करने वाली टीम को इनाम भी दिया है।

अदलहाट पुलिस ने 30 लाख का गांजा किया बरामद
मिर्जापुर जिले में अदलहाट पुलिस ने 30 लाख रुपये के नेपाली गांजा के साथ 6 अन्तर्राज्यीय तस्करों को पकड़ा है। पुलिस ने गांजा तस्कर के पास से दो लग्जरी गाड़ी टवेरा व वैगआर बरामद किया है। गिरफ़्तार सूरज सिंह, गौतम घोस, श्यामलाल घोस, बलकार सिंह, निवासीगण सुंदरगढ़ उड़ीसा व राहुल, किरन निवासीगण गोरखपुर को जेल भेज दिया। पकड़े गये लोग नेपाल उड़ीसा से गांजा लाते थे जहां मिर्जापुर व सोनभद्र सहित अन्य जगहों पर सप्लाई करते थे। एसपी ने टीम को 10 हजार रुपये का इनाम दिया है।
चेकिंग के दौरान हाथ लगी बड़ी कामयाबी
मादक पदार्थ को लेकर एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम राजगढ़ क्षेत्र में सघन चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध बोलेरो को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान बोलेरो वाहन की फर्श पर बिछे गद्दे के नीचे छिपाकर 48 बंडल में रखा गया कुल 52 किलोग्राम गांजा को बरामद किया है। पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए आरोपी रामविलास पटेल, सुरेंद्र कुमार व संजय कुमार निवासी राजातालाब वाराणसी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। सर्विलांस टीम प्रभारी राजेश जी चौबे व राजगढ़ थाना प्रभारी राम सिंह राणा के हाथ कामयाबी लगी है। आरोपी गांजा को उड़ीसा से लाकर वाराणसी में सप्लाई करते थे।
कछवां पुलिस ने बरामद किया 18 लाख का गांजा
कछवां पुलिस के हाथ भी बड़ी कामयाबी लगी है। चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन से 18 लाख का गांजा बरामद हुआ है। पिकअप वाहन में 50 बंडलों में 50 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपी को वाराणसी जिले में गांजा की तस्करी करते थे। पुलिस ने सुभाषचंद्र यादव, ओम प्रकाश यादव व राकेश यादव को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
एसपी ने कहा, नशे के विरुद्ध अभियान रहेगा जारी
एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत यह कामयाबी मिली है। पुलिस के द्वारा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। यहीं नही इस कारोबार में जो संल्पित है, उनके ऊपर गैंगेस्टर लगाकर संपति कुर्क की जाएगी। नशे को लेकर साफ संदेश है कि इस कारोबार में जो भी संलिप्त मिलेगा उसके ऊपर कठोर कार्यवाई होगी।

Leave a Reply