बस्ती । नगर पालिका परिषद बस्ती व निर्माणदायी संस्थाओं के विरूद्व बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने मोर्चा खोल दिया है। नाराज व्यापारियों ने 18 सूत्रीय मांगों को लेकर आज रेलवे स्टेशन बस्ती के परिसर में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। जिलाध्यक्ष आनन्द राजपाल ने आरोप लगाया कि नगर पालिका अध्यक्ष बिना काम कराये लाखों रूपये का भुगतान करायीदायी संस्थाओं को किये जाने का अरोप लगाया है। आउट सोर्सिंग के जरिये बिना काम कराये सैकड़ों कर्मचारियों के मानदेय का भुगतान किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन से दक्षिण दरवाजा तक की सड़क व नाली के निर्माण में मानकों की अनदेखी की जा रही है। डिवाडर निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है।
जिलाधिकारी को प्रेषित 18 सूत्रीय ज्ञापन में तमाम गम्भीर आरोप लगाये गये है। श्री राजपाल ने कहा है कि रेलवे स्टेशन से दक्षिण दरवाजा तक की सड़क के पैचिंग के नाम पर दो वर्षों में 70 लाख रूपये का भुगतान किया गया है। नगर पालिका प्रशासन सड़क व नालियों के निर्माण में मानकों की अनदेखी कर रही है। सड़क व नालियों का निर्माण डी0पी0आर0 के अनुसार नहीं कराया जा रहा है। जिसके कारण नवनिर्मित सड़क व नालियां चन्द दिनों में टूट जा रही है। उन्होंने कहा कि दक्षिण दरवाजा से रेलवे स्टेशन, करूआ बाबा के चैक से दक्षिण दरवाजा, राधा कृष्ण मंदिर से राजा मैदान, रोडवेज से पचपेडि़या, रोडवेज से रौता चैराहा, नई बाजार से सुर्ती हट्टा की सड़कों का निर्माण हाल के दिनों में ही कराया गया था, किन्तु इन सड़कों व नालियों का अधिकांश हिस्सा जगह जगह टूट गया है।
जिला उपाध्यक्ष नन्द किशोर साहू ने कहा है कि नगर पालिका के द्वारा पिछले दो वर्षों में कराये गये सड़क व नाली निर्माण की जांच करायी जाय। श्री साहू ने कहा कि कई मामले संज्ञान में आये हैं जहां पर एक ही कार्य स्थल पर दो-दो बार भुगतान कराया गया है। निर्माण कार्यों में गड़बड़ी करने वाले अधिकारी, कर्मचारी व ठेकेदार के ऊपर पेनाल्टी लगायी जाय, तथा उनकी फर्मों को ब्लैक लिस्टेड किया जाय
धरने को जिला महामंत्री सूर्य कुमार शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष नन्द किशोर साहू, दिनेश दूबे, अतुल अरोरा, अनूप अरोरा, श्याम लाल पंसारी, मनोज सर्राफ, मनोज गुप्ता, हिमांशू, अतुल शुक्ला, परशुराम चैधरी, सुनील गुप्ता, लालजी सिंह ने भी सम्बोधित किया।
इस दौरान सुनील कुमार, गुप्ता, वकील उर्फ इदू, बृजेश शुक्ल, मु0 हारून, ओम प्रकाश मिश्रा, सूर्य कुमार शुक्ला, श्याम मनोहर जायसवाल, राम कमल वर्मा, रमेश कुमार ंिसह, अदालत प्रसाद, परशुराम चैधरी, राम केवल, राम केवल वर्मा, सुरेश चन्द्र साहू, लाल जी सिंह, सुधीर कुमार पाण्डेय, विशाल कुमार, दीन दयाल त्रिपाठी, अदालत प्रसाद, देवेन्द्र श्रीवास्तव, बैजनाथ अग्रहरि, राम किशोर साहू, डेजी बाबू, आत्मा प्रसाद पाठक, राम प्रसाद, मनमोहन, राजन ठाकुर, मनोज गुप्ता, पवन चैधरी, इद्रीश नवाब अली, शेर अली , रतन जायसवाल, मुकेश कुमार गुप्ता, विष्णु गुप्ता, सोनू पाण्डेय, सियाराम वर्मा, चतुर्भुज तिवारी, सरोज, प्रहलाद मोदी, अवधेश गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, एम0जी0 फारूकी, अरून श्रीवास्तव, कमलेश कुमार, डब्बू श्रीवास्तव, अनुरोग कुमार, अमर कुमार, विकास गुप्ता, वकील अहमद, शैलेन्द्र कुमार, सतीश साहू, श्याम बाबू, अरून सोनी, कविश अबरोल, जितेन्द्र सोनी, रवीन्द्र कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।