युवा महोत्सव में दिखे कला के विविध रंग, मिला पुरस्कार तो खिले चेहरे

बस्ती । नन्हें मुन्ने कलाकारों को जब कडाके की शीतलहरी में देर रात शीलड और प्रमाण-पत्र मिला तो उनके चेहरों पर गजब की मुस्कान थी। बस्ती विकास समिति द्वारा स्वामी विवेकानन्द जयन्ती अवसर पर रोडवेज स्थित एक मैरेज हाल में आयोजित बस्ती युवा महोत्सव के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 225 प्रतिभागियों ने गायन, नृत्य, रंगोली, पोस्टर, चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा में गायन जूनियर में वागार्थ सांकृत्यायन प्रथम, राशी श्रीवास्तव द्वितीय और जय वर्धन को तृतीय, गायन सीनियर में प्रिन्स शुक्ल प्रथम, नीलेश पाण्डेय द्वितीय, कार्तिक पंडित को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 
इसी कड़ी में नृत्य जूनियर में शिवानी वरूण प्रथम, राजश्री सिंह द्वितीय, हिमांशु श्रीवास्तव तृतीय, रंगोली जूनियर में शुभि श्रीवास्तव प्रथम, नेहा गौतम द्वितीय, सरिता यादव तृतीय, रंगोली सीनियर में राजिया प्रथम, नन्दनी गुप्ता द्वितीय, अम्बुज गुप्ता तृतीय, पोस्टर प्रतियोगिता में शिल्पा कुमारी प्रथम, शिवांगी यादव द्वितीय, अनुष्का द्विवेदी तृतीय, चित्रकला जूनियर में शिवांशु शुक्ल प्रथम, अंश श्रीवास्तव द्वितीय, ईशा श्रीवास्तव तृतीय, चित्रकला सीनियर वर्ग में देवेश श्रीवास्तव प्रथम, नूरशबा द्वितीय, रामशंकर चौधरी तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 
सबरे से ही युवा महोत्सव को लेकर प्रतिभागियों मंे विशेष उत्साह रहा। मुख्य अतिथि  डा. राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जैसे युवा सन्यासी के जयन्ती पर ऐसे आयोजन नई ऊर्जा और दृष्टि देते हैं।
सैकड़ों कलाकारों में से तीन का चयन कर पाना कडी चुनौती थी, रंजना अग्रहरि, सुधीर सिंह साहिल, आंजनेय उपाध्याय, डा. नवीन श्रीवास्तव, बालमुकुन्द आकाश ने निर्णायक की भूमिका निभायी। 
मास्टर शिव के कुशल निर्देशन में नन्हें मुन्ने बच्चों ने जब सौरभ श्रीवास्तव को नृत्य के माध्यम से श्रद्धांजलि दिया तो हाल में उपस्थित हजारों लोगों की आंखे नम हो गई। सौरभ की एक मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई थी। 
युवा महोत्सव में जहां जनपद के कलाकारों, प्रतिभाओं के विविध रंग सामने आये, उनका उत्साह बढा वहीं आयोजकों द्वारा की गई मंच सज्जा की विशेष सराहना हुई। अभिषेक पाठक, डा. वीरेन्द्र त्रिपाठी, पंकज गोस्वामी के कुशल संचालन में गुरूवार की देर रात तक लोग जमे रहे। 
कार्यक्रम के आरम्भ में स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन के बीच युवा महोत्सव के कई वर्षो तक आयोजक रहे सौरभ को नमन किया गया। देर रात तक गीत, संगीत व विविध कार्यक्रमों ने लोगों को बांधे रखा। खास बात यह कि परिसर में ही खान, पान, चाय आदि के प्रबंधन से लोगों को सुविधा हुई। 
कार्यक्रम संयोजन में ई. आशीष श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, सन्तोष सिंह, प्रशान्त त्रिपाठी, अभिषेक पाठक, अविनाश चंचल, दिलीप श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार, पवन वर्मा, विशाल पाण्डेय, महेन्द्र त्रिपाठी, राहुल श्रीवास्तव, दिलीप कुमार, गौरव श्रीवास्तव, राम विनय पाण्डेय, राकेश दूबे, राजेश चित्रगुप्त, राजेश कुरील, मोहम्मद शामिर, कुंवर श्रीवास्तव, वेंकट रमन, केशव मोदी, आदर्श श्रीवास्तव, पी.एल. मिश्र, पूर्णिमा तिवारी, नीलम सिंह, सिम्मी भाटिया, राहिल, प्रखर श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, निशा मिश्रा के साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने योगदान दिया।

Leave a Reply