इलाहाबाद किसानों का जीवनस्तर ऊपर उठाने के लिए कृषि उत्पादन बढ़ाना होगा। उन्हें रोजगार देना होगा। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने केपी कम्युनिटी सेंटर में शुक्रवार को आयोजित किसान व सहकार सम्मेलन में ये बात कहीं। सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि उत्पादन दोगुना करना केंद्र व प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने में इफको को सहयोग करना पड़ेगा। सीमित कृषि भूमि के साथ बढ़ती आबादी से बेरोजगारी बढ़ रही है। सरकारी नौकरी सीमित रह गई है। इफको को रोजगार पैदा करना होगा। बतौर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल 40 लाख टन गेहूं की रिकार्ड खरीदारी की गई। 86 लाख किसानों का कर्ज माफ करने वाली सरकार गेहूं की तरह सरकारी धान की भी खरीद करेगी। किसानों की उपज का पैसा सीधे उनके खातों में जाएगा। किसानों को बिचौलियों की कमीशनखोरी से मुक्ति दिलाने में केंद्र व प्रदेश सरकारें सफल रही हैं। सम्मेलन का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। उद्घाटन समारोह में इफको का थीम गीत सुनाया गया। डिजिटल इंडिया के तहत किसानों के लिए शुरू हुई इफको की वेबसाइट के बारे में प्रबंध निदेशक डॉ. उदयशंकर अवस्थी ने विस्तार से जानकारी दी। समारोह के अंत में अच्छी पैदावार करने वाले और सहकार से जुड़े किसानों को इफको ने सम्मानित किया। किसानों को 2500 ब्याजमुक्त कर्ज इलाहाबाद। बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ मिलकर इफको किसानों को ढाई हजार तक कर्ज देगा। कर्ज एक महीने तक ब्याजरहित होगा। उसके बाद पांच महीने तक 8.6 प्रतिशत ब्याज देना होगा। कर्ज लेने के लिए किसानों को बैंक ऑफ बड़ौदा में 100 रुपये का खाता खोलना होगा। खाता खुलने के बाद किसानों को मिलने वाले डेबिट कार्ड से कर्ज मिलेगा।