Breaking News

चित्तोडगढ़ जिले में सड़क दुर्घटना में 7 महिलाओं की मौत, 6 घायल

जयपुर प्रसिद्ध सांवलियां जी मंदिर के पास सवेरे 5 बजे क्रूजर और ट्रेलर की भिड़ंत में 7 महिला दर्शनार्थियों की मौत हो गई। 6 गंभीर घायल हो गए। सड़क हादसा चित्तौड़ जिले के भादसोड़ा चौराहा पर हुआ। पुलिस के अनुसार राज्य के आदिवासी क्षेत्र सागवाड़ा के 24 लोगों का एक दल जीप में सवार होकर सांवलिया जी मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 5 बजे एक क्रूजर वाहन में केलादेवी से दर्शन कर श्रीसांवलियाजी जा रहे थे। इसी दरमियान भादसोड़ा चौराह के पास स्थित सांवलियाजी मन्दिर के बाहर हाइवे पर खड़े ट्रेलर के पीछे से जा भिड़ी, जिससे मौके पर ही पांच महिलाओं की मौत हो गई और दो महिलाओं की ईलाज के दौरान मौत हो गई। इस सड़क हादसे में अभी तक 7 महिलाओं की मौत हो गई चुकी है। वही हादसे में 6 लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों में पांच की हालत गंभीर बनी हुई हैं। सभी घायलों को चित्तौड़गढ़ से उदयपुर रैफर कर दिया है। जानकारी में आया कि भादसोड़ा से होकर गुजरने वाले हाइवे पर ही वाहन चालक अपने वाहनों को खड़ा कर मन्दिर में दर्शन के लिए जाते हैं। इसी दौरान चित्तोडगढ़-उदयपुर राजमार्ग पर पहले से खड़े ट्रेलर के पीछे जीप तेज गति से जाकर घूस गई,जिससे उसमें सवार पांच महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं चालक सहित अन्य सात महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई।

घायलों को चित्तोडगढ़ जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान एक महिला ने दम तोड़ दिया। दुर्घटना के दौरान कोहराम मच गया,आसपास के लोगों ने भागकर घायलों को जीप से बाहर निकाला और एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया। पुलिस का कहना है कि चालक तेज गति से जीप चला रहा था और इसी के चलते उसने राजमार्ग पर नियंत्रण खो दिया इसके कारण वहां खड़े ट्रेलर में जाकर जीप घूस गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मृतकों का पोस्टमार्टम कर शवगृह में रख दिए गए है। परिजनों के बारे में जानकारी कर दुर्घटना की सूचना दी गई है। पहले भी यहाँ कई लोगों की मौत हो चुकी हैं। भादसोड़ा पुलिस ने कुछ दिन तो मन्दिर से बाहर होकर गुजर रहे हाइवे पर वाहनों को खड़ा नही होने देते थे, लेकिन पुलिस की अनदेखी के चलते वाहन चालक रोड पर ही अपने वाहन खड़े कर दर्शन को चले जाते हैं। जिससे आये दिन छोटे-मोटे हादसे होते रहते हैं। मृतक महिलाए डूंगरपुर जिले की सागवाडा तहसील की रहने वाली थी।

Leave a Reply