बस्ती । जिला मजिस्टेªट अरविन्द कुमार सिंह ने बस्ती सदर विकास खण्ड के गनेशपुर की ग्राम प्रधान श्रीमती परवीन खातून के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करते हुये उनके ग्राम प्रधान पद के समस्त वित्तीय और प्रशासनिक अधिकारों को प्रबिंधित कर दिया है। दायित्वों के निर्वहन हेतु 3 सदस्यीय समिति का गठन ग्राम पंचायत सदस्यों में से किया गया है।
गनेशपुर ग्राम पंचायत सदस्य उमेश पुत्र राम प्रसाद, श्रीमती अलका पत्नी आलोक कुमार, श्रीमती करमा पत्नी राजेन्द्र के 3 सदस्यीय समिति द्वारा अन्तिम जांच के परिणामों तक ग्राम प्रधान के समस्त वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों के प्रयोग का अधिकार जिला मजिस्टेªट ने दिया है।
जिला मजिस्टेªट द्वारा की गई कार्रवाई पर सांसद हरीश द्विवेदी, विधायक दयाराम चौधरी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आलोक पाण्डेय, प्रमोद पाण्डेय, हियुवा जिलाध्यक्ष अजय अज्जू हिन्दुस्थानी, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद मोदनवाल, भगवानदीन गुप्ता के साथ ही सानू श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।
गनेशपुर की ग्राम प्रधान श्रीमती परवीन खातून के विरूद्ध कार्यवाही हेतु धनुषधारी गुप्ता, दुर्गेश चतुर्वेदी, सुजीत शर्मा, संदीप शर्मा, सुनील चौरसिया, मंदीप शर्मा, सन्तोष यादव आदि ने शिकायत किया था। विकास खण्ड मुख्यालय पर जिला मजिस्टेªट के आदेश की प्रति प्राप्त करते समय मु. रफीक, सन्नऊर हुसेन, गुड्डू खां, राम विलास शर्मा, झब्बर चौधरी, परमात्मा पाण्डेय, प्रिंस उपाध्याय, पंकज विश्वकर्मा, लल्लू चौधरी, रामनयन चौधरी, रिकूं मोदनवाल, हारून अन्सारी के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।