Breaking News

2 दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंचे यूपी के सीएम योगी, विकास कार्यों का लिया जायजा

वाराणसी

यूपी के सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ तीसरी बार शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। बलिया और आजमगढ़ में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हाल जानने के बाद सीएम दोपहर को बनारस आए। यहां उन्होंने आयुक्त सभागार में विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में भाग लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे के दौरान 27 अगस्त को बड़ालालपुर स्थित ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री से पहले शुक्रवार को सूबे के विधि, न्याय, सूचना, खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री डा.नीलकंठ तिवारी एवं कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण ने स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।

सीएम योगी बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने तय समय से 20 मिनट पहले ही बलिया पहुंच गए थे। बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद सीएम योगी ने बलिया के सिंगही में राहत सामग्री बांटी। इसी दौरान कुछ छात्रों ने सीएम योगी को काले झंडे दिखाए। छात्रों का आरोप था कि बलिया के बहुचर्चित रागिनी दूबे हत्याकांड की पुलिस निष्पक्ष तरीके से जांच नहीं कर रही है। साथ ही आरोपी को बचाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने इस हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग की।

Leave a Reply