रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष, अश्वनी लोहानी ने छठ पूजा से पूर्व यात्री व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का दौरा किया। इस अवसर पर आर. के. कुलश्रेष्ठ, महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे, ए.एस. उपाध्याय, मुख्य परिचालन प्रबंधक, उत्तर रेलवे, देवेश मिश्रा, मुख्य वाणिज्यि प्रबंधक, उत्तर रेलवे, प्रमुख मुख्य इंजीनियर नवीन चोपड़ा, आर.एन.सिंह, मंडल रेल प्रबंधक, दिल्ली, उत्तर रेलवे एवं दिल्ली मंडल के वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित थे।
भीड-भाड़ के दौरान पूर्व की ओर जाने वाली रेलगाड़ियों के संचालन हेतु प्रमुख प्लेटफार्म नं.16 पर कैटरिंग स्टालों, आर.ओ. वाटर वेन्डिंग मशीनों, बुकिंग काउंटर एरिया का दौरा किया और रेल यात्रियों से बातचीत की। लोहानी ने विशेषकर प्लेटफार्म पर रेलगाड़ियों के अनारक्षित डिब्बों पर भीड़ के सुगम संचालन के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। लोहानी द्वारा बेहतर भीड नियंत्रण हेतु फुट-ओवर-ब्रिज एवं पैसेंजर होल्डिंग एरिया का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने आरक्षण केन्द्रों की निगरानी और स्टेशन क्षेत्र में दलालों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भी कहा। रेल अधिकारियों द्वारा उन्हें त्यौहार के दौरान भीड़ भाड़ को नियंत्रित करने के लिए बनाई गई अपनी कार्य-योजना के बारे में जानकारी दी गई।