गीतकार प्रसून जोशी की कंपनी डिजाइन करेगी अर्द्धकुम्भ 2019 का लोगो

लखनऊ। यूपी में योगी सरकार ने इलाहाबाद के संगम के तट पर वर्ष 2019 में लगने वाले अर्द्ध कुंभ मेले के लिए ‘लोगो’ बनाने का काम गीतकार प्रसून जोशी की विज्ञापन कंपनी ‘मैकऐन इरिक्सन’ को दिया है। वहीं पयर्टन विभाग को निर्देश दिया है कि एक हफ्ते में नया लोगो बनाकर उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाए।
सीएम योगी के सामने कई लोगों के डिजाइनों का प्रस्तुतीकरण किया गया। इसमें कुंभ मेला 2013 का बनाया गया लोगो भी शामिल किया गया था। सीएम चाहते हैं कि इस बार अर्द्ध कुंभ मेले के लिए कुछ हटकर लोगो तैयार किया जाए। वहीं लोगो हिंदुत्व का प्रतीक होने के साथ-साथ यूपी की छाप भी उस पर दिखाई दे। अर्द्ध कुंभ मेले की तैयारियों पर करीब 1200 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए सभी तैयारियां पहले से ही पूरी करा ली जाएं, जिससे उन्हें किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि सड़क बनाने से लेकर पुल बनाने के काम में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।

Leave a Reply