अखिलेश यादव का योगी आदित्यनाथ सरकार पर करारा तंज कसा

लखनऊ

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक ट्वीट से योगी आदित्यनाथ सरकार पर करारा तंज कसा है। अखिलेश यादव ने कल इलाहाबाद में म्यो हाल स्पोट्र्स काम्पलेक्स में नए बैडमिंटन हाल तथा जिमनेजियम को लेकर ट्वीट किया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने इलाहाबाद के म्यो मेयो हॉल स्पोट्र्स कांपलेक्स के नए बैडमिंटन हाल तथा जिमनेजियम के कायाकल्प होने के उद्घाटन समारोह पर तंज कसा है।

इसका उद्घाटन प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तथा खेल मंत्री चेतन चौहान ने किया था। वैसे सिर्फ म्यो हॉल ही नहीं पिछले दिनों अखिलेश ने लखनऊ मेट्रो के उद्घाटन के मौके पर भी ट्वीट पर योगी सरकार को घेरने की कोशिश की थी। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट को सार्वजनिक मंच पर अपना हथियार बना रखा है। वह कोई भी मौका नहीं चूकते हैं, चाहे वह मोदी सरकार हो या उत्तर प्रदेश की योगी सरकार या। वह किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रख ही देते हैं।

Leave a Reply