बस्ती । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता सत्येन्द्र गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुई। बैठक में वार्षिक सदस्यता, संगठन के चुनाव, तहसील स्तरीय नियमित बैठकों के आयोजन, पत्रकार हितों के संघर्ष, एसोसिएशन की मजबूती आदि विन्दुओं पर विस्तार से चर्चा कर निर्णय लिये गये। सर्व सम्मत से भृगुनाथ त्रिपाठी ‘पंकज’ को कार्यवाहक महामंत्री का दायित्व सौंपा गया।
ग्रापए जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि बदलते सन्दर्भों में ग्रामीण पत्रकारों की मुश्किलें पहले से अधिक बढी है। एकजुटता से ही समस्याओं का प्रभावी समाधान हो सकेगा। मण्डलीय महामंत्री डॉ. संजय द्विवेदी ने कहा कि बस्ती मण्डल में ग्रामीण पत्रकारों की संख्या 700 से अधिक है। ग्रापए का पूरा प्रयास होगा कि पत्रकार हितों के लिये संघर्ष की धार कमजोर न पड़ने पाये। बैठक में पंकज त्रिपाठी को कार्यवाहक महामंत्री बनाये जाने पर ग्रापए पदाधिकारियों, पत्रकारों ने प्रसन्नता व्यक्त किया।
बैठक के अंत में वरिष्ठ पत्रकार हनुमत प्रसाद मिश्र, हरेन्द्र सिंह और जिला अस्पताल मंें लावारिश के रूप मंें दम तोड़ चुके फुद्दनराम के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। धर्मेन्द्र कुमार मिश्र, जर्नादन पाण्डेय, अवधेश कुमार सिंह, वृहस्पति पाण्डेय, हरिशंकर पाण्डेय, चन्द्रेश कुमार दूबे, डा. शैलेन्द्र त्रिपाठी, आदित्यमणि तिवारी, प्रशान्त कुमार पाण्डेय, योगेश्वर त्यागी, योगेन्द्रमणि, अनिल कुमार पाण्डेय, डा. बसन्तराम, विजय पाण्डेय, धर्म प्रकाश, अनूप मिश्र, कुलदीप सिंह, जगदीश मौर्य, बेचूंलाल अग्रहरि, विन्देश्वरीलाल श्रीवास्तव, महेन्द्र उपाध्याय, हरिशंकर तिवारी, अमरजीत यादव, नवीन तिवारी, अम्बिका तिवारी, अभय पाठक, संजय उपाध्याय, राज बहादुर सिंह, जितेन्द्र कौशल सिंह, अनूप सिंह, इद्रीस सिद्दीकी, विनय जायसवाल, वृजकिशोर, रामजनक, सुरेन्द्र सिंह, राजेश विसेन, सत्यदेव, शक्तिशरन उपाध्याय, सुनील कुमार बरनवाल, वी.पी. लहरी, राजाराम, शैलेन्द्र पाण्डेय, अनूप लाल श्रीवास्तव, विजय शर्मा, सचिन्द्र शुक्ल, राम कृपाल दूबे, रमेश चन्द्र त्रिपाठी, वी.के. लाल, वी.पी. दूबे, विश्वपति वर्मा, सत्य प्रकाश के साथ ही ग्रापए के अनेक पदाधिकारी, पत्रकारगण उपस्थित रहे।