टीएमसी ने मार्क जकरबर्ग को लिखा पत्र, कहा- भाजपा के साथ पक्षपात के हमारे पास कई सबूत

कोलकाता
फेसबुक हेट स्पीच का मामला पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ता जा रहा है। इस मामले में फेसबुक प्रमुख मार्क जकरबर्ग को चिट्टियां भी लिखी जा रही हैं। पहले कांग्रेस ने चिट्टी लिखी, उसके बाद भाजपा ने भी पत्र लिख डाला और अब तृणमूल कांग्रेस ने भी मार्क जकरबर्ग को चिट्ठी लिख दी है। टीएमसी चिट्टी लिखते हुए आरोप लगाया है कि फेसबुक भाजपा के पक्ष में काम कर रहा है। ये चिट्टी 28 अगस्त को लिखी गई थी। इसमें टीएमसी ने फेसबुक पर आरोप लगाया है कि उनकी तरह से भाजपा का सपोर्ट किया जा रहा है। टीएमसी से पहले कांग्रेस ने भी जकरबर्ग को पत्र लिखा था जिसमें यही मुद्दा उठाया था। इससे पहले, आईटी मामलों की संसदीय समिति ने बुधवार को ही फेसबुक को समन भेजा है। इसमें बीते दिनों हुए खुलासों को लेकर जांच की जाएगी। यहां ये भी बता दें कि अब तक तृणमूल कांग्रेस इस तरह की संसदीय बैठक में भाग नहीं ले रही थी, क्योंकि टीएमसी लगातार संसदीय समितियों की बैठक को वर्चुअल करना चाहती है। बताते चले कि इंटरनेशनल मीडिया की कुछ रिपोर्ट्स ने यह दावा किया कि फेसबुक इंडिया में पॉलिसी मेकर अंखी दास ने कई मामलों में भाजपा के नेताओं को हेट स्पीच जैसे मामलों में छूट दी। बताया गया कि भाजपा के नेताओं ने फेसबुक पर जो हेटस्पीच फैलाई उसे फेसबुक ने नहीं हटाया। इसी वजह से कांग्रेस ने मार्क जकरबर्ग को चिट्ठी लिखकर उसपर बीजेपी का साथ देने का आरोप लगाया गया। वही, केंद्रीय आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी मार्क जकरबर्ग को चिट्ठी लिखी। जिसमें उन्होंने फेसबुक कर्मचारियों द्वारा पीएम मोदी और नेताओं को गाली और अपशब्द कहे जाने की बात लिखी।

Leave a Reply