जम्मू पहुंची महबूबा, काले झंडों के साथ गो-बैक मुफ्ती के नारों से हुआ स्वागत

जम्मू
भारतीय तिरंगा को लेकर विवादित बयान देने वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को जम्मू पहुंचते ही लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। एयरपोर्ट के बाहर निकलते ही महबूबा मुफ्ती को पहले काले झंडे दिखाए गए जबकि प्रदर्शन में शामिल बजरंग दल, शिव सेना कार्यकर्ताओं ने महबूबा मुफ्ती गो बैक के नारे भी लगाए। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने पीडीपी अध्यक्षा के काफिले को रोकने का प्रयास भी किया परंतु वहां तैनात जवानों ने उन्हें एक तरफ कर दिया।
प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा, राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नारे लगा रहे लोग यह भी कह रहे थे कि यदि उन्हें राष्ट्रीय ध्वज पसंद नहीं है तो वह यह राज्य व देश छोड़ क्यों नहीं देती। प्रदर्शन में काफी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी शामिल थी। विरोध प्रदर्शन की वजह से महबूबा मुफ्ती के काफिले को तुरंत वहां से निकाल लिया गया। पूर्व मुख्यमंत्री को सरकारी गेस्ट हाउस में ठहराया गया है। बताया जा रहा है कि वहां उन्होंने पीडीपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक भी बुलाई है।

Leave a Reply