निवेशकों के मंच ‘एफएएडी’ को वैकल्पिक निवेश कोष शुरू करने के लिए सेबी की मंजूरी मिली

निवेशकों के नेटवर्क ‘एफएएडी’ ने सोमवार को कहा कि उसे 300 करोड़ रुपये का वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) शुरू करने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी मिल गई है। बयान में कहा गया, ‘‘एफएएडी को 300 करोड़ रुपये के वैकल्पिक निवेश कोष के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है।

नयी दिल्ली। निवेशकों के नेटवर्क ‘एफएएडी’ ने सोमवार को कहा कि उसे 300 करोड़ रुपये का वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) शुरू करने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी मिल गई है। एफएएडी ने एक बयान में कहा कि उसकी योजना विभिन्न क्षेत्रों के शुरुआती स्तर के स्टार्टअप में निवेश करने की है और मुख्य रूप से ध्यान स्वास्थ्य देखभाल, कृषि प्रौद्योगिकी, गहन प्रौद्योगिकी और स्वच्छ प्रौद्योगिकी क्षेत्र की ओर होगा।

बयान में कहा गया, ‘‘एफएएडी को 300 करोड़ रुपये के वैकल्पिक निवेश कोष के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है।’’ एफएएडी का एंजेल नेटवर्क 2019 में शुरू हुआ था और इसने विभिन्न क्षेत्रों के 60 से अधिक स्टार्टअप में 75 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

Leave a Reply