आरक्षण बचाओ, संविधान बचाओ के समर्थन में रैली, प्रदर्शन 9 को

बस्ती । राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा आगामी 9 जनवरी सोमवार को आरक्षण बचाओ, संविधान बचाओ के समर्थन और उत्तर प्रदेश बंद की कड़ी में विशाल रैली,  प्रदर्शन का आयोजन किया गया है।
यह जानकारी देते हुये राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष राम सुमेर यादव ने बताया कि  कार्यक्रमों में राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी विकास पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष आर.के. गौतम, बहुजन मुक्ति पार्टी के मण्डल अध्यक्ष हृदय गौतम, ठाकुर प्रेमनन्दबंशी आदि हिस्सा लेंगे। पार्टी नेताओं का नगर बाजार, छावनी, विक्रमजोत, हसीनाबाद, हर्रैया, हड़ही बाजार, बभनान, गौर, रूधौली में स्वागत के साथ ही वे सम्बोधन भी करेेंगे। बताया कि शहीद किसान स्थल मुण्डेरवा से चलकर रैली प्लास्टिक काम्पलेक्स, से शास्त्री चौक पहुंचेगी और यहां से कटरा पानी की टंकी, मूडघाट से फुटहिया, नगर बाजार, कुसौरा, कलवारी से छावनी, हसीनाबाद, हर्रैया से संसारीपुर, पैकोलिया, बैरिहवा चौराहे से बभनान, गौर, पचपेड़वा, दुबौला चौराहा से गनेशपुर होते हुये पुनः शास्त्री चौक पर समापन होगा।
बताया कि आरक्षण बचाओ, संविधान बचाओ रैली प्रदर्शन की सफलता के लिये पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं में दायित्वों का वितरण कर दिया गया है। मुख्य रूप से आर.के. आरटियन, प्रदीप कुमार ठाकुर, बुद्धेश राना, विनय कुमार, बुद्धप्रिय पासवान, शिवमूरत पासवान, चन्द्र प्रकाश गौतम, राम दुलारे गौतम, सुग्रीव चौधरी, मेवालाल चौहान, शिवशंकर गौतम, विजय प्रताप विक्रम चौहान के साथ ही अनेक कार्यकर्ता अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों से संवाद बना रहे हैं।

Leave a Reply