पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ने नेपाल के काठमान्डू मे पशुपतिनाथ मे शादी की गले में राधे-राधे का पटका, मांग में सिंदूर, सचिन की पत्नी

रिपोर्टर रतन गुप्ता

नेपाल होकर भारत के ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सचिन मीणा के प्यार में पाकिस्तान के कराची से अपने चार बच्चों के साथ आई सीमा हैदर की कहानी सुर्खियों में है। पबजी खेलते हुए 2019 में एक-दूसरे से प्यार हुआ और मार्च 2023 के काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद सीमा अपने चार बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा आकर सचिन मीणा के साथ पत्नी बनकर रहने लगी। सीमा का दावा है कि वह और उनके चारों बच्चों ने हिंदू धर्म को अपना लिया है। हिंदू धर्म अपनाने और सचिन की पत्नी बन सीमा हैदर से सीमा बन गई हैं। सीमा की सामने आई तस्वीरों में वह एक शादीशुदा हिंदू महिला की तरह दिख रही हैं। मांग में सिंदूर, माथे पर लाल बिंदी, साड़ी, सर पर पल्लू…सीमा पिछले कुछ महीनों से एक नवविवाहित हिंदू महिला की तरह रह रही हैं। इतना ही नहीं सीमा अपने मीडिया इंटरव्यू में गले में राधे-राधे का पटका लगाते हुए दिख रही हैं। उन्होंने अपने आंगन में तुलसी के पौधे की पूजा भी मीडिया के सामने की। यह पूछे जाने पर कि क्या सचिन ने हिंदू धर्म अपनाने के लिए कहा था…? इस पर सीमा हैदर ने कहा, ”नहीं, मैंने अपने मन से हिंदू धर्म अपनाया है। मैं अपने पति के धर्म को दिल से मानती हूं और विश्वास भी करती हूं। मुझे किसी ने कभी नहीं कहा कि मैं धर्म को अपनाऊं।” सीमा ने कहा, ”मैं 27 साल की हूं और अपनी जिंदगी का फैसला खुद कर सकती हूं। मेरे पति गुलाम हैदर से मेरा फोन पर तलाक हो गया है। जो पाकिस्तान में मान्य है। लेकिन ंमैं कोशिश करूंगी कि अधिकारिक तौर पर भी ंंमैं तलाक ले लूं।” पाकिस्तान वापस जाने की बात पर सीमा हैदर ने कहा, ”मैं जान दे दूंगी, मैं यहीं जहर खा लूंगी लेकिन पाकिस्तान वापस नहीं जाऊंगी। मैं वहां नहीं जाना चाहती हैं। मैं वहां जाऊंगी तो मेरी हत्या कर दी जाएगी। हालांकि मुझे पाकिस्तान से कोई दिक्कत नहीं है। वो मेरा देश है, मेरा बचपन बीता है वहां। मुझे वहां से भी प्यार है।”

Leave a Reply