दोस्त और पत्नियों के नाम ले रखी थी करोड़ों की प्रॉपर्टी, ड्रग तस्कर की करोड़ की संपत्ति कुर्क


रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल
बाराबंकी जिले में पुलिस प्रशासन ने शातिर ड्रग तस्कर मुनव्वर की 17 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क कर जब्त कर ली। ये तस्कर विदेशों में मार्फीन तस्करी का गैंग चलाता था। जो अपने रिश्तेदारों, दोस्त की पत्नियों और नौकरों के नाम करोड़ो की प्रापर्टी ले रखी थी।

नेपाल सहित विदेशों में ड्रग तस्करी का गैंग चलाने वाले गैंगस्टर आरोपी पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। यूपी के बाराबंकी जिले में कुख्यात मार्फीन तस्कर की 17 करोड़ रुपए संपत्ति को पुलिस प्रशासन ने कुर्क कर दी। डीएम के आदेश पर पुलिस ने ढोल नगाड़े के साथ इस कार्यवाही में दो मंजिला इमारत में संचालित निजी अस्पताल की बिल्डिंग को खाली करा कर कब्जे में लिया है। तस्कर मुनव्वर ने मार्फीन के काले कारोबार से रिश्तेदारों, नौकरों और अपने नाम करोड़ों रुपए की संपत्ति बना रखी थी।
अमेज़न ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल- लैपटॉप, स्मार्टवॉच और हेडफोन की कीमत में भारी गिरावट |

पुलिस जानकारी के अनुसार, यूपी गैंगस्टर ऐक्ट के आरोपी राजा कटरा थाना जैदपुर निवासी शातिर तस्कर मुनव्वर की संपत्तियों पुलिस प्रशासन ने कुर्की की कार्रवाई की। रविवार को ढोल नगाड़े के साथ पुलिस प्रशासन की टीम ने नगर कोतवाली क्षेत्र के गुलेस्तान-ए-शेर कॉलोनी में दो मंजिला इमारत में संचालित रुद्रांश हॉस्पिटल को खाली करा कर मुनादी के बाद जब्त कर लिया। इसके साथ ही अन्य स्थानों पर आवासीय, कृषि और औद्योगिक भूखंड और बैंक खातों को सीज किया है।
ड्रग तस्कर मुनव्वर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की अवैध तस्करी में संलिप्त था। इसके ऊपर लखनऊ बीबीडी और जैदपुर थाने में मार्फीन तस्करी और गैंगस्टर एक्ट के मामले में मुकदमें दर्ज है जो फिलहाल जेल में बंद है।
रिश्तेदार, दोस्तों को पत्नियों व नौकरों के नाम करोड़ो की संपत्ति
एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मार्फीन तस्करी और आपराधिक कृत्यों से मुनव्वर ने बाराबंकी जिले में अलग–अलग स्थानों पर अपने भाई, रिश्तेदारों, दोस्त और इनकी पत्नियों व नौकरों के नाम करोड़ो की संपत्ति ले रखी थी। डीएम के निर्देश पर गैंगस्टर एक्ट के आरोपी मुनव्वर द्वारा मार्फीन के कारोबार से अवैध रूप से अर्जित की संपत्तियों को चिन्हित कर धारा 14 (1) तहत जब्तीकरण की कार्यवाही की गई। एसपी ने बताया कि अकेले जैदपुर थाने में गैंगस्टर माफियाओं के विरुद्ध 70 करोड़ रुपए से अधिक संपत्ति जब्त की गई है। माफियाओं और गैंगस्टर आरोपियों के विरुद्ध ये अभियान लगातार जारी रहेगा।
आरोपी की कुर्क सम्पत्ति
(कुल सम्पत्ति की कीमत 16 करोड़ 12 लाख 99 हजार 270 रुपये (16,12,99,270/-रुपये)
1- ग्राम पल्हरी परगना प्रतापगंज स्थित एक अदद आवासीय भूखण्ड गाटा सं0 1759घ व 1756 क्षेत्रफल 620 वर्गमीटर कीमत लगभग- 95,00,000/- रुपये (गिरोह सरगना के भाई अनवर व मित्र के नाम पर)
2- ग्राम चन्दवारा परगना प्रतापगंज स्थित एक अदद भूखण्ड कृषि गाटा सं0 1193 क्षेत्रफल .034 हे0 कीमत लगभग- 29,50,000/- रुपये (गिरोह सरगना के मित्र की पत्नी के नाम पर)
3- ग्राम पल्हरी परगना प्रतापगंज स्थित एक अदद भूखण्ड कृषि गाटा सं0 1143 कुल क्षेत्रफल 0.245 हे0 कीमत लगभग- 3,55,00,000/- रुपये (गिरोह सरगना की पत्नी मजहरी बानो व मित्र की पत्नी के नाम पर)
4- ग्राम पल्हरी परगना प्रतापगंज स्थित एक अदद आवासीय भूखण्ड गाटा सं0 1759ग कुल क्षेत्रफल 735 वर्ग मी0 कीमत लगभग- 2,45,00,000/- रुपये (गिरोह सरगना के मित्र के नाम पर)
5- ग्राम सुरसण्डा परगना नवाबगंज स्थित एक अदद भूखण्ड कृषि गाटा सं0 3120 व 3119 क्षेत्रफल 0.294 हे0 कीमत लगभग- 3,35,00,000/- रुपये (गिरोह सरगना के मित्र के नाम पर)
6- ग्राम चन्दवारा परगना प्रतापगंज स्थित एक अदद भूखण्ड कृषि गाटा सं0 1203 व 1204 व 1280/3 व 1282 क्षेत्रफल 0.442 हे0 कीमत लगभग- 1,50,00,000/- रुपये (गिरोह सरगना की पत्नी मजहरी बानो व मित्र की पत्नी के नाम पर)
7- ग्राम चन्दवारा परगना प्रतापगंज स्थित एक अदद भूखण्ड (औद्योगिक) गाटा सं0 1277 क्षेत्रफल 0.278 हे0 कीमत लगभग- 1,80,00,000/- रुपये (गिरोह सरगना के भाई अनवर व मित्र की पत्नी के नाम पर)
8- ग्राम चन्दवारा परगना प्रतापगंज स्थित एक अदद भूखण्ड कृषि गाटा सं0 1280ख, 1281ख, 1282ख कुल क्षेत्रफल 0.0506 हे0 कीमत लगभग- 25,00,000/- रुपये (गिरोह सरगना के मित्र की पत्नी के नाम पर)
9- ग्राम फैजुल्लागंज परगना नवाबगंज स्थित एक अदद आवासीय भूखण्ड गाटा सं0 218मि0 क्षेत्रफल 116.12 वर्गमी0 कीमत लगभग- 24,00,000/- रुपये (गिरोह सरगना का नौकर मो0 जिलानी के नाम पर)
10- ग्राम पैसार मो0 गुलेस्तान ए शेर कालोनी परगना नवाबगंज स्थित एक अदद आवासीय भूखण्ड गाटा सं0 653/4/1मि0 क्षेत्रफल 172.79 वर्ग मी0 कीमत लगभग- 51,50,000/- रुपये (गिरोह सरगना की पत्नी मजहरी बानो के नाम पर)
11- ग्राम पैसार मो0 गुलेस्तान ए शेर कालोनी परगना नवाबगंज स्थित एक अदद आवासीय भूखण्ड गाटा सं0 653/4/1मि0 क्षेत्रफल 152.77 वर्ग मी0 कीमत लगभग- 31,60,000/- रुपये (गिरोह सरगना के भाई अनवर के नाम पर)
12- ग्राम पैसार मो0 गुलेस्तान ए शेर कालोनी परगना नवाबगंज स्थित एक अदद आवासीय भूखण्ड गाटा सं0 653/4/1मि0 क्षेत्रफल 172.79 वर्ग मी0 पर निर्मित दो मंजिला अस्पताल (रुद्रांश हास्पिटल) कीमत लगभग- 90,00,000/- रुपये (गिरोह सरगना की पत्नी मजहरी बानो के नाम पर)
सीज हुए बैंक खाते
1- स्टेट बैंक आफ इण्डिया की शाखा कोटवा सड़क में खाता सं0 37333083339 में 25,509/-रुपये (गिरोह सरगना के भाई अनवर के खाते में)
2- स्टेट बैंक आफ इण्डिया की शाखा कोटवा सड़क में खाता सं0 20274658832 में 15,468/-रुपये (गिरोह सरगना के पुत्र मो0 उमेर के खाते में)
3- स्टेट बैंक आफ इण्डिया की शाखा कोटवा सड़क में खाता सं0 40107545731 में 98,293/-रुपये (गिरोह सरगना के भाई अनवर की पत्नी अम्बरी बानो के खाते में

Leave a Reply