बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज में ” मेरी माटी मेरा देश ” के अन्तर्गत तिरंगा यात्रा निकाली गयी 

बस्ती – आज 10 अगस्त 2023 से प्रारंभ हो रहें आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर जनपद के बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून ने बताया कि विद्यालय की प्रांगण में ” मेरी माटी मेरा देश ” के अन्तर्गत प्रभात फेरी एवं राष्ट्रीय गीत ” विजयी विश्व तिरंगा प्यारा ” गीत के साथ छात्राओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकाला गयी।

इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिका अंजुम परवीन, शबाना अंजुम , अल्का पाण्डेय, रीता देवी, हुमा, खालिदा परवीन, नुसरत फातिमा, संगीता, प्रेम लता, सावित्री उपाध्याय, शाइस्ता परवीन, अल्सबा आदि अध्यापिकाओं और छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

Leave a Reply