नेपाली सेना का मेजर नेपाल के डोल्पा से लापता अपहरण की आशंका

रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल

नेपाल मे तीन दिनो से नेपाली सेना का मेजर लापता है । उसकी तलाश मे सेना और नेपाली पुलिस के अधिकारी उसकी तलाश मे लगे हुये है । जहा पर नेपाल सेना के मेजर विमल पण्डित तैनाद थे डोल्पा चाईनिज बाडर के नजदिक है । मेजर के लापता होने की सूचना नेपाल सरकार को मिडिया को बतानी पडी मेजर का फोटो भी जारी किया गया ।। डोल्पा के जिला अधिकारी भूमिश्वर पोखरेल ने बताया की सेना के टोली के साथ गस्त पर थे किसी काम के लिये मार्केट मे गये और कैम्प नही आये आज तीन दिन होगया है नेपाली सेना के मेजर का फोटो पुरे नेपाल मे बाडरो और पुलिस के पास भेज दिया गया है । मेजर विभल पण्डित काठमान्डू के कागेश्वरी मनोहरा के रहने वाले है मेजर का पुरा परिवार परेशान है तलाश जारी है । नेपाली सेना के मेजर की अपहरण की आशंका जताई जा रही है । सोनौली बाडर पर मेजर का फोटो आ गया है खोज बिन हो रही है ।

Leave a Reply