नेपाल वैश्य कल्याण महासंध समाज ने मनाया श्रद्धांजलि सभा

रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल
नेपाल मे मंगलवार को नेपाल वैश्य कल्याण महासंघ ने स्व.राम चंद्र साह की तेरहवीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की।इस श्रद्धांजलि सभा में भाजपा के बरिष्ट नेता तथा पूर्व बिधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जनकपुरधाम में शिक्षा , स्वास्थ्य, धर्मशाला, मंदिर में राम स्वरूप,राम सागर साह का अमूल्य योगदान है। जटही में बना पुल इस बात का गवाह है कि दानवीर परिवार कैसे भारत -नेपाल की जनता के जरूरत को समझते थे। सुमन कुमार महासेठ ने कहा कि आज भीश्री धर्म संस्था परोकार कार्य में लगे हैं। राष्ट्रीय वैश्य महासभा बिहार प्रदेश के महासचिव प्रह्लाद पूर्वे ने कहा कि वैश्य समाज नेपाल तथा भारत में स्कूल,कालेज, धर्मशाला, तालाब,कुंए का निर्माण सबसे अधिक बैश्य करवाएहै। उन्होंने कहा कि बैश्य की विभिन्न उप जातियां के बीच लेटी,वोट का संबंध होना चाहिए।इससे संगठन और मजबूत होगा।अमरनाथ गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम में महासंघ के बरिष्ट उपाध्यक्ष शंभू साह, उपाध्यक्ष श्रीचंद्र महासेठ, कोषाध्यक्ष राम बाबू साह, केन्द्रीय सदस्य राज कुमार साह पूर्व जिविस सभापति राम चरित्र साह रामाशीष महासेठ, ललित साहसहित कई गणमान्य लोगश्रद्धांजलि सभा में उपस्थित थे

Leave a Reply