मेडिकल परीक्षण के लिए जा रही दुष्कर्म पीड़िता मार्ग दुर्घटना में घायल, सुरक्षा की लगाई गुहार


रिपोर्टर रतन गुप्ता महराजगंज
श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ छह साल तक यौन शोषण किया गया और बाद में शादी से इनकार कर दिया गया। मामले में पीड़ित युवती ने श्यामदेउरवां थाने में युवक व उसके परिजनों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है।

महराजगंज जिले में श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के एक गांव की दुष्कर्म पीड़िता सोमवार को मेडिकल परीक्षण कराने जाते हुए मार्ग दुर्घटना में घायल हो गई। दुष्कर्म पीड़िता ने बताया कि उसे आरोपियों से जान का खतरा है। कहीं भी जाते हुए आरोपियों द्वारा उसका पीछा किया जा रहा है। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर सुरक्षा का गुहार लगाई है।

पीड़िता ने बताया कि रविवार को वह महिला कांस्टेबल के साथ महराजगंज 161 का बयान दर्ज कराने गई थी। आते जाते हुए आरोपियों द्वारा उसका लगातार पीछा किया जा रहा था। रविवार को वह सुरक्षित घर पहुंच गई। सोमवार को भी पीड़िता स्कूटी से महिला कांस्टेबल के साथ मेडिकल परीक्षण कराने महराजगंज जा रही थी।

आरोप है कि श्यामदेउरवा से ही एक गाड़ी द्वारा उसका पीछा किया जा रहा था, तरकुलवा तिवारी के पास उसने अपने पिता को फोन कर इसकी सूचना दी। पिता ने सलाह दिया कि आगे भिटौली थाना है, तुम उसके अंदर जाकर अपनी जान बचाओ।

पीड़िता जान बचाने के लिए स्कूटी की रफ्तार तेज कर भिटौली थाने में जाने का प्रयास कर रही थी कि गाड़ी पुलिस द्वारा लगाए गए वैरियर से टकरा गई। इससे पीड़िता के साथ महिला कांस्टेबल भी घायल हो गई। भिटौली पुलिस दोनों घायलों को सीएचसी परतावल ले गई, जहां उनका इलाज कराया गया। पीड़िता ने आरोपियों द्वारा जानमाल का खतरा बताया है। उसने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आरोपी कभी भी उसकी हत्या करा सकते हैं।

प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि मामले में पीड़िता की तहरीर पर आरोपी युवक व उसके भाभी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सोमवार को उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया था। रास्ते में ही दुर्घटना हो गई।

यह है मामला
श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ छह साल तक यौन शोषण किया गया और बाद में शादी से इनकार कर दिया गया। मामले में पीड़ित युवती ने श्यामदेउरवां थाने में युवक व उसके परिजनों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है।

Leave a Reply