एचआईवी, एड्स जागरूकता शिविर, प्रदर्शनी, हस्ताक्षर अभियान का आयोजन


बस्ती। शुक्रवार को नाको भारत सरकार एवं उ0प्र0 राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी, लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान एवं जिला स्वास्थ्य समिति एवं ग्रामीण विकास सेवा समिति, बस्ती द्वारा एचआईवी, एड्स जागरूकता शिविर एवं प्रदर्शनी तथा हस्ताक्षर अभियान का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामशंकर दूबे की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
 शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामशंकर दूबे, जिला क्षय रोग अधिकारी, नोडल डा0 ए0के0 मिश्रा एवं सीएमएस डा0 राम प्रकाश जी द्वारा  किया गया। सम्पूर्ण शिविर का निरीक्षण मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला क्षयरोग अधिकारी, नोडल द्वारा किया गया एवं उपस्थित समुदाय को एच0आई0वी के प्रति जागरूक होने के लिए कहा।
जिला क्षयरोग अधिकारी, नोडल डा0 ए0के0 मिश्रा जी ने शिविर के दौरान कहा कि समुदाय के प्रति लोगो को स्वतः जागरूक होना होगा और स्वतः स्वास्थ्य सेवाओं तक अपनी पहुच बनानी होगी, एचआईवी की जांच पूर्णतया मुक्त एवं गोपनीय तरीके किया जाता है।
दिशा यूनिट जो कि उ0प्र0 राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी, लखनऊ की मॉनिटरिंग यूनिट है के मार्गदर्शन में एचआईवीध्एड्स जागरूकता पर कार्य कर रही ग्रामीण विकास सेवा समिति के सचिव अम्बुज कुमार यादव  ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 1 दिसम्बर को विश्व एड्स का आयोजन किया जाता है तथा इसके तहत इस वर्ष भी लेट कम्यूनिटी लीड  विषय पर 30 नवम्बर को मुख्य चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के साथ संगोष्ठी का आयोजन किया गया एवं 01 दिसम्बर को शास्त्री चौक पर एचआईवी, एड्स जागरूकता शिविर एवं प्रदर्शनी तथा हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। इसके  साथ ही बस्ती रेलवे स्टेशन पर रेलवे स्टेशन अधीक्षक एवं चिकित्साधिकारी डा0 मुसक्कीर के सहयोग से हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों प्रतिभाग किया।
सचिव जिला विधिक प्राधिकरण  ने ग्रामीण विकास सेवा समिति द्वारा आयोजित प्रदर्शनी एवं हस्ताक्षर अभियान की सराहना की और कहा संस्था द्वारा एच0आई0वी0, एड्स के प्रति समुदाय को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाती है।
जागरूकता शिविर के दौरान दिशा यूनिट, बस्ती के अखिलेश सिंह, सुभाष चंद्र यदुवंशी, अनुपम शुक्ला, जिला चिकित्सालय के जिला टीबी एचआईवी कोऑर्डिनेटर  संदीप श्रीवास्तव, आईसीटीसी सेंटर, ओएसटी सेंटर, पीपीटीटीसी, बस्ती के काउंसलर एवं एलटी एवं लिंक वर्कर स्कीम के कार्यकर्ताओं ने शिविर को सफल संचालन में अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply