भारत नेपाल बार्डर पर स्तिथ एसएसबी चेक पोस्ट फूंकने के मामले में 15 गिरफ्तार


रतन गुप्ता उप संपादक

महराजगंज/ठूठीबारी। भारत-नेपाल सीमा स्थित राजाबारी के टडहवां में एसएसबी के जवानों पर पत्थर फेंकने और चेक पोस्ट फूंकने के मामले मेंं बुधवार को पुलिस ने 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है।

ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के राजाबारी ग्राम सभा के टोला टड़हवा इंडो नेपाल बाॅर्डर पर शनिवार की रात पिलर संख्या 506/11 के पास चावल ले जा रहे तस्करों को एसएसबी के जवानों ने रोककर पूछताछ की तो वह जवानों से उलझ गए। इसके बाद नेपाल की सीमा में जाकर पत्थरबाजी कर दी। थोड़ी देर बाद जब एसएसबी के जवान मौके से चले गए तो तस्करों ने वहां बनी अस्थायी चौकी फूंक डाली थी।

मामले में बीओपी इंचार्ज पूनम की तहरीर पर राजाबारी गांव के सूरज कन्नौजिया, अखिलेश गुप्ता व नेपाल नवलपरासी जिले के गोपालपुर निवासी इंसाज के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। सोमवार को आरोपी सूरज कन्नौजिया, अखिलेश गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। नेपाल नवलपरासी जिले के गोपालपुर निवासी इंसाज की गिरफ्तारी के पुलिस प्रयास कर रही है।
ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी कंचन राय ने बताया कि एसएसबी की स्थाई चेक पोस्ट फूंकने, तस्करी में संलिप्त राजाबारी निवासी सचिन, धीरेन्द्र पासवान, अमित यादव, मंजित कुमार, तुलसी गुप्ता, जयप्रकाश निगम, अरविंद पटेल, पिंटू गुप्ता, राजेन्द्र पटेल, टडहवां निवासी संजय निगम, ग्राम चटियां निवासी साधू विश्वकर्मा, अवधेश ठूठीबारी के संजय चौधरी, लक्ष्मीपुर खुर्द निवासी खुशहाल, जितेंद्र यादव निवासी कपरौली थाना निचलौल के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर चालान कर दिया गया।

Leave a Reply