भारत नेपाल बार्डर पर नशीली दवाओं के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार


रतन गुप्ता उप संपादक

सोनौली पुलिस व सशस्त्र सीमा बल 66वीं वाहिनी के बीओपी डांडा हेड के जवानों ने गश्त के दौरान भारत-नेपाल सीमा के फरेंदी तिवारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास से एक नेपाली युवक के पास से नशीली दवाएं बरामद की। उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवा आभा सिंह ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल 66वीं वाहिनी के बीओपी डांडा हेड के असिस्टेंट कमांडेंट विपिन शर्मा व पुलिस के ब्रह्म कुमार उपाध्याय के संयुक्त नेतृत्व में गश्त हो रही थी। इस बीच फरेंदी तिवारी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास भारतीय सीमा क्षेत्र की तरफ से एक नेपाली युवक नेपाल जाने की फिराक में था। संदेह होने पर रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 80 इंजेक्शन बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कयामुद्दीन निवासी बीरगंज थाना पोखरिया नेपाल बताया। उसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply