अयोध्या में निषाद परिवार के घर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, चाय पी, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में आने का दिया न्योता


रतन गुप्ता उप संपादक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अयोध्या दौरे पर पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी उज्जवला योजना लाभार्थी के घर भी गए. टेढ़ी बाजार स्थित मीरा मांझी के घर प्रधानमंत्री कुछ देर ठहरे. इस दौरान उन्होंने मीरा के परिवार और घर से बच्चों से बातें की. उन्होंने मीरा के हाथ की बनी चाय भी पी. बता दें कि यह परिवार उज्जवला योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभार्थी है. इतना ही नहीं मीरा मांझी पीएम उज्जवला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी भी हैं. मीडिया से चर्चा करते हुए मीरा ने कहा कि मुझे बताया गया था कि कोई नेता घर आ रहे हैं. हमें यह नहीं पता था कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे घर आ जाएंगे.

मीडिया से चर्चा करते हुए मीरा ने कहा कि हमनें खाना तैयार कर रखा था. यकीन ही नहीं हुआ कि पीएम मोदी हमारे घर आ जाएंगे. उन्हें देखकर काफी अच्छा लगा. पीएम मोदी ने उनसे पूछा कि आखिर वे काम क्या करती हैं? इस पर मीरा ने उन्हें बताया कि मैं फूल बेचने का काम करती हूं. उनका जवाब सुनकर पीएम मोदी ने कहा कि अब मंदिर बनने से आपका फूल का बिजनेस अच्छा हो जाएगा. इस बीच मीरा ने उनसे कहा कि हम बच्चों को पढ़ाएंगे और आगे बढ़ाएंगे.

विश्वास नहीं हुआ पीएम मोदी घर आएंगे- मीरा
पीएम के जाने के बाद मीरा ने मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का उनके घर आना किसी सपने से कम नहीं है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि कभी देश के प्रधानमंत्री उनके घर आएंगे. इस दौरान मीरा की सास ने कहा कि अब खुशियों का अंत हो गया. आत्मा तृप्त हो चुकी है.

मीरा ने कहा कि मैं चुंबक से नदियों से पैसे निकालने का काम करती हूं. हमें सारी योजनाओं का लाभ मिला. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घर आए तो पता ही नहीं चला. जीवन में उनसे मुलाकात से बड़ा कुछ और हो नहीं सकता. पीएम मोदी के जाने के बाद मीरा के परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

Leave a Reply