Breaking News

नेपाल में ६ प्रदेश के मुख्यमन्त्री ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात..प्रदेश को अधिकार प्रत्यायोजन करने का किया अनुरोध


रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल में ६ प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने अब से कुछ ही देर पहले प्रधानमंत्री प्रचण्ड से मुलाकात की है । हेटौँडा में बैठक होने के बाद मुख्यमन्त्रियों ने आज प्रधानमन्त्री प्रचण्ड से मुलाकात की है ।
आज की मुलाकात में हेटौँडा में जो बैठक हुई, उसके निर्णय और पोखरा बैठक के निर्णय के बारे में प्रधानमंत्री को ध्यानाकर्षण करवाया । साथ ही सङ्घीयता कार्यान्वयन और संविधान अनुसार प्रदेश सरकार को अधिकार प्रत्यायोजन करने के लिए उन्होंने प्रधानमन्त्री से अनुरोध भी किया है । मुलाकात में हेटौँडा की सभा में किए गए ९ बुँदे निर्णय प्रधानमन्त्री प्रचण्ड को दे दिया गया था ।
मुख्यमन्त्री की टोली में सुदूरपश्चिम प्रदेश के मुख्यमन्त्री कमल शाह सहभागी नहीं हुए हैं । कार्यव्यस्तता के कारण मुख्यमन्त्री शाह काठमांडू नहीं आए हैं ।
संघीय सरकार ने प्रदेश को अधिकार प्रत्यायोजवन नही. करने से काम काज में समस्या आ रही है । इस बात को लेकर सातों प्रदेश के मुख्यमन्त्री प्रधानमन्त्री प्रचण्ड से रुष्ट होते आ रहे हैं ।

Leave a Reply