भारत नेपाल बार्डर के सरहद पर सख्ती : उर्वरक की दुकान सील, यूरिया छोड़कर भागे तस्कर


रतन गुप्ता उप संपादक

तहसीलदार नौतनवा ने उर्वरक की दुकान की सील, सीमावर्ती क्षेत्र में तस्करों में मची खलबली

महराजगंज। भारत-नेपाल सीमा पर सख्ती बरती जा रही है।अधिकारियों ने संज्ञान लिया और सख्ती शुरू की तो हकीकत सामने आ गई। गड़बड़ी मिलने पर अधिकारियों ने उर्वरक की एक दुकान सील की। सख्ती से सीमावर्ती क्षेत्र में तस्करों में खलबली मच गई है।
नौतनवा तहसीलदार अमित कुमार सिंह ने बताया कि सुबह तहसील क्षेत्र के गांव करमहवा में जांच की गई। इस दौरान रास्ते में कुछ धंधेबाज बाइक पर यूरिया लेकर जा रहे थे। वाहन को देखते ही तस्कर रास्ते में यूरिया छोड़कर फरार हो गए। कुल नौ बोरी यूरिया बरामद हुई। करमहवा चौराहे पर जाकर जांच में एक दुकान खुली मिली, जहां से कुछ लोग यूरिया लेकर जा रहे थे। जांच में पता चला कि 380 रुपये में यूरिया बेची जा रही थी। अनियमितता पाए जाने पर उर्वरक की दुकान सील कर दी गई। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्र में उर्वरक विक्रेताओं को चेतावनी दी गई है कि नियम का उल्लंघन होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसानों को खतौती व आधार कार्ड देखकर ही उर्वरक दें। स्टॉक रजिस्टर ठीक रखने के साथ ही नियम का सख्ती से पालन करें। सीमावर्ती क्षेत्र के करमहवा गांव के दिनेश ने बताया कि सख्ती होने पर तस्कर कुछ दिन रुक जाते हैं, लेकिन जैसे ही ढील होती है, वे धंधे में जुट जाते हैं। कार्रवाई होने से किसानों को राहत मिलेगी।

सीमावर्ती क्षेत्र में यूरिया बरामदगी एक नजर में

  • 2 जनवरी को हरदी डाली के दक्षिण टोला के पास से सोनौली पुलिस ने 12 बोरी यूरिया बरामद की।
  • 28 दिसंबर को बैरिया बाजार से 15 बोरी यूरिया बरामद की गई
    -27 दिसंबर को कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव के पास से सोनौली पुलिस ने 15 बोरी यूरिया पकड़ी
    -26 दिसंबर को नौतनवा के सुंडी मोड़ के पास से 17 बोरी बरामद की गई
  • 21 दिसंबर को भगवानपुर क्षेत्र के मदारी गांव के पास से छह बोरी यूरिया बरामद हुई
    -19 दिसंबर को सुंडी बीओपी के जवानों ने चार बोरी यूरिया बरामद की।
  • 17 दिसंबर को सशस्त्र सीमा बल हरदी डाली के जवानों ने 10 बोरी यूरिया बरामद की
    -15 दिसंबर को सशस्त्र सीमा बल के बीओपी हरदी डाली के जवानों ने आठ बोरी यूरिया पकड़ी
    -12 दिसंबर को सशस्त्र सीमा बल बाप खंडवा के जवानों ने चार बोरी यूरिया बरामद की
    -7 दिसंबर को सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने 11 बोरी यूरिया बरामद की

Leave a Reply