अद्भुत संयोग नेपाल में जारी डाकटिकट पर 57 साल पहले अंकित ‘रामनवमी 2024’

रतन गुप्ता उप संपादक

श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में रामलला एक बार फिर विराजमान होने के लिए तैयार हैं। इस शुभकार्य की गवाह देश की बड़ी-बड़ी हस्तियों के साथ पूरी दुनिया बनेगी। नेपाल से श्रीराम और सीता का रिश्ता जगजाहिर है । नेपाल के जनकपुर से उपहार के अलावा नेपाल से एक संयोग भी अब सामने आ रहा है । जिसके बाद से कहा जाने लगा है कि 57 साल पहले ही रामलला के मंदिर की भविष्यवाणी हो गई थी। नेपाल पोस्टेज की तरफ से साल 1967 में जारी एक टिकट अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है ।
इसमें श्रीराम के साथ उनकी धर्मपत्नी सीता भी नजर आ रही हैं। तस्वीर के साथ-साथ टिकट पर दर्ज तारीख बेहद खास है। सबसे ऊपर लिखा हुआ है ‘रामनवमी 2024’। टिकट पर विक्रम संवत 2024 लिखा हुआ है। दिलचस्प बात यह है कि अंग्रेजी कैलेंडर से हम तारीख को मिलाएं, तो विक्रम संवत 57 साले आगे चलता है। यही ऐतिहासिक कारण है कि 1967 में राम की तस्वीर के साथ जारी इस टिकट पर 2024 लिखा हुआ है। और अब 2024 में रामलला का मंदिर बन कर तैयार हो चुका है और प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी हो चुकी है । जिसमें श्रीराम के ससुराल जनकपुर धाम से भार अर्थात संदेश भेजा जा चुका है । नेपाल में भी उस दिन दीवाली मनाने की तैयारी है खास कर जनकपुरधाम में ।

Leave a Reply