महराजगंज के एक गांव तक नहीं पहुंच पाती एंबुलेंस, चारपाई से पहुंचाए जाते हैं मरीज


रतन गुप्ता उप संपादक

महराजगंज के बागापार वन टांगिया गांव के लोग पिच सड़क का सपना कई दशक से देख रहे हैं। आज भी लोग कच्ची सड़कों से गुजरने को मजबूर हैं। जिले के लक्ष्मीपुर ब्लाॅक के कानपुर नर्सरी, अचलगढ़, बेलौहा, तिनकोनिया आदि नर्सरियों की स्थिति बद से बदतर है। यहां के लोगों को स्कूल, बिजली तो मिल गई, लेकिन सड़क और चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाएं आज भी इन्हें मयस्सर नहीं हुई। कच्ची सड़क से एंबुलेंस भी गांव में आने से कतराते हैं। महिलाओं के प्रसव के लिए कोई सुविधा नहीं है। समय से इलाज न मिलने पर दर्जनों दम तोड़ देते हैं। चारपाई पर मरीजों को 8 किलोमीटर दूर अस्पताल तक पहुंचाया जाता है।

वन टांगिया गांवों का होगा कायाकल्प : सीडीओ
मुख्य विकास अधिकारी संतोष राय ने कहा कि वनटांगिया के गांवों के विकास के लिए सरकार गंभीर है। सड़क, बिजली, आवास, पेयजल, अस्पताल, स्कूल की व्यवस्था की जा रही है। इन्हें जरूरी सुविधाएं मुहैया कराकर इनके जीवन स्तर में सुधार लाया जा रहा है

Leave a Reply