नौतनवा और बढ़नी के लिए शुरू हुई मेला स्पेशल ट्रेन, श्रद्धालुओं को नहीं होगी परेशानी


रतन गुप्ता उप संपादक

गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने बताते हैं, गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले खिचड़ी मेले की परंपरा तो कई सौ वर्षों पुरानी है। सौ साल पहले तक यहां स्थानीय लोग ही अपनी दुकानें लगाते थे। जब देश आजाद हुआ तब खिचड़ी मेले को भव्य रूप मिला।
मकर संक्राति के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले खिचड़ी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से 05025/05026 गोरखपुर-बढ़नी-गोरखपुर अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी शुरू कर दी गई है। इसके अलावा 05016/05015 नौतनवा-गोरखपुर-नौतनवा अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी का संचालन भी किया जाएगा।
सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05025 गोरखपुर-बढ़नी अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 13 से 21 जनवरी तक प्रतिदिन गोरखपुर से शाम 06.40 बजे रवाना होगी। नकहा जंगल से 06.57 बजे, मानीराम से 07.17 बजे, कौड़िया जंगल से 07.24 बजे, पीपीगंज से 07.50 बजे, महावनखोर हाल्ट से रात 08.00 बजे, रामचौरा से 08.25 बजे, कैंपियरगंज से 10.14 बजे रवाना होगी। वापसी यात्रा में 05026 बढ़नी-गोरखपुर अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 14 से 22 जनवरी तक प्रतिदिन बढ़नी से 05.15 बजे प्रस्थान कर 09.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

गोरखपुर से ढाई बजे दोपहर और नौतनवा से रात आठ बजे चलेगी स्पेशल ट्रेन
05016 नौतनवा-गोरखपुर अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी नौतनवा से रात में 20 बजे प्रस्थान कर बरवाकलां हाल्ट से 20.09 बजे, नईकोट, भागीरथपुर,, लक्ष्मीपुर,, झामट, पुरंदरपुर, लोक विद्यापीठ नगर, आनंदनगर, लोहरपुरवा, कैंपियरगंज से 21.27 बजे, रामचौरा, महावनखोर हाल्ट,, रावतगंज, पीपीगंज, कौडि़या जंगल, मानीराम से 22.08 बजे तथा नकहा जंगल से 22.44 बजे छूटकर गोरखपुर 23.20 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05015 गोरखपुर-नौतनवा अनारक्षित मेला स्पेशल गाड़ी 14 से 21 जनवरी तक गोरखपुर से 02.30 बजे प्रस्थान कर नौतनवा 05.15 बजे पहुंचेगी।

Leave a Reply