नेपाल के लुंबिनी पहुंचे 40 चीनी धर्म गुरु, नेपाल चीनी मैत्री समाज ने किया स्वागत


रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल में मंगलवार दोपहर नेपाल-चीन मैत्री सोसायटी लुंबिनी ने लुंबिनी दौरे पर आए चाइना इंटरनेशनल इंटेलेक्चुअल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बौद्ध धर्म गुरु युन सुंग का रूपनदेही के भैरहवा स्थित गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पंचकन्या के साथ स्वागत किया। युन सुंग की टीम में करीब 40 भिक्षु और नन शामिल हैं।

धर्म गुरु सुंग ने कहा कि विश्व शांति के अग्रदूत गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी आकर उन्हें बहुत खुशी हुई है। उनका मानना है कि उनकी यात्रा लाखों चीनी बौद्ध तीर्थयात्रियों को लुंबिनी की यात्रा के लिए प्रेरित करेगी। नेपाल-चीन मैत्री सोसायटी के अध्यक्ष लुंबिनी नारायण प्रसाद सपकोटा ने बताया कि सोसायटी ने चीनी नागरिकों और दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को बढ़ाने में यथासंभव योगदान दिया है।

उन्होंने बताया कि सरकार के तीनों स्तरों को आगामी चीनी नव वर्ष राष्ट्रीय त्योहार के अवसर पर आगामी सप्ताह भर की छुट्टियों के दौरान लुंबिनी में चीनी लोगों को आकर्षित करने के लिए विशेष योजनाएं और टूर पैकेज बनाने चाहिए, जिससे आर्थिक विकास में मदद मिलेगी। समाज के अध्यक्ष नारायण प्रसाद सपकोटा, सिद्धार्थनगर नगर पालिका की निवर्तमान उपप्रमुख उमा काफले, संस्था के उपाध्यक्ष डाॅ. ऋषि राम शर्मा, केशव शर्मा बेलवासे मौजूद रहे।

Leave a Reply